टाटानगर स्टेशन में आरपीएफ की बाइक रैली का भव्य स्वागत

स्वाधीनता के लिए बलिदान देनेवालों के बारे में जानकारी देने के लिए बाइक रैलियाँ निकाली गयीं, समापन दिल्ली में

जमशेदपुर: भारत सरकार द्वारा आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आरपीएफ़ द्वारा रैली निकाल कर देश की आज़ादी में त्याग और बलिदान देने वालों के महत्व की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में, साउथ ईस्टर्न रेलवे के गार्डनरिच से 14 सदस्यों ने 7 बाइकों पर सवार होकर एक रैली निकाली जो टाटानगर पहुँची। टाटानगर पहुंचते ही टाटानगर रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया गया

भारत के 4 छोरों पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से बाइक रैलियाँ निकाली गयी हैं।

इधर ईस्टर्न ज़ोन से साउथ ईस्टर्न रेलवे समेत अन्य चार जगह से बाइक रैली निकाली गयी है, जो कि चंपारण के लिए रवाना हुई है।

साउथ ईस्टर्न रेलवे से 14 सदस्यीय बाइक रैली गार्डनरिच से निकली जो टाटानगर होते हुए चंपारण पहुंचेगी।

इसी प्रकार वेस्टर्न जोन की रैलियां साबरमती आश्रम में रुकेंगी।

साउथ जोन की रैलियां सिकंदराबाद में रुकेंगी और नॉर्थ जोन की रैलियां अमृतसर जलियांवाला बाग में रुककर दिल्ली के लिए कूच कर जाएंगी, जहां दिल्ली में आरपीएफ के द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा।

यह जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के ओसी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने और देश की अखंडता संप्रभुता और एकता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली निकाली गई है, जो कि देश के चारों ओर भ्रमण करते हुए दिल्ली पहुंचेगी, जहां आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का समापन होगा।

उन्होंने बताया कि कोलकाता से 7 बाइक में 14 सदस्य जवानों में 12 पुरुष जवान और 2 महिला कॉन्स्टेबल हैं, जो अब सीधे रांची होते हुए चंपारण के लिए कूच कर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आजादी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना ही इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य है।

टाउन पोस्ट
टाउन पोस्ट
टाउन पोस्ट एक जमशेदपुर व झारखंड पर केन्द्रित समाचार पोर्टल है.

यह भी पढ़ें

भारी बारिश और आंधी ने जमशेदपुर को गर्मी से राहत दिलाई

भारी बारिश और आंधी ने जमशेदपुर को गर्मी से राहत दिलाई

पूरे दिन भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए और यातायात बाधित होने की सूचना है स्टील सिटी जमशेदपुर में भारी बारिश और तूफान आया, जिससे पिछले दो सप्ताह से कोल्हान संभाग में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली। जमशेदपुर-जमशेदपुर और इसके आस-पास के इलाकों के निवासियों ने भारी बारिश और तूफान का
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और एटक ने कोल्हान स्तरीय बैठक की, भारत गठबंधन की जीत के लिए रणनीति बनाई

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और एटक ने कोल्हान स्तरीय बैठक की, भारत...

सीपीआई ने मोदी सरकार की धर्म-आधारित राजनीति की आलोचना की, राष्ट्र के सामने आने वाले गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) ने क्षेत्र में भारत गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को जमशेदपुर के साकची

अभिमत

भारतीय साहित्य के स्वर्णिम युग के प्रणेता , महाकवि मैथिलीशरण गुप्त

0
महाकवि मैथिलीशरण गुप्त की अमर कृति 'भारत-भारती' ने हिन्दी साहित्य में एक नया युगान्तर सृजित किया। उनके काव्य में जातीय उत्साह का जागरण और राष्ट्र-प्रेम की भावना स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित होती है। उनके योगदान को हिन्दी साहित्य और भारतीय संस्कृति के इतिहास में सदैव स्मरण किया जाएगा।

बॉलीवुड की अधकचरी हिंदी और अज्ञानी गीतकारों पर नित्यानंद मिश्र का...

0
हम हिंदीभाषी और हिंदी के पत्रकार न केवल अंग्रेजी के, बल्कि उर्दू, फारसी और अन्य विदेशी भाषाओं के शब्दों-मुहावरों का उपयोग करने को विद्वता का परिचायक मानने लगे हैं और देसी शब्दों-कहावतों का उपयोग करने में कतराते हैं. हम जिस भाषा का उपयोग करते हैं, धीरे-धीरे वही लोग पढ़ते-लिखते-बोलते आत्मसात करते जाते हैं और विकृति की जड़ें और गहरी होती जाती हैं.

लोग पढ़ रहे हैं

झारखंड हाई कोर्ट ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया

झारखंड हाई कोर्ट ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी मामले में...

पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस का जवाब देने का निर्देश; अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद तय की गई है झारखंड उच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया है और उन्हें
जमशेदपुर की महिलाओं ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

जमशेदपुर की महिलाओं ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन ने राजपूत योद्धा राजा का सम्मान किया अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के झारखंड चैप्टर ने जमशेदपुर में आयोजित एक भावपूर्ण समारोह में प्रतिष्ठित राजपूत योद्धा राजा, महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। जमशेदपुर – भारत माता के प्रिय पुरुष और सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Discover more from Town Post

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading