कश्मीर में फिर एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या: जारी है जीनोसाइड और इसे नकारे जाने का क्रम भी

सोनाली मिश्रा

जहां एक ओर सरकार इस बात को लेकर अपना दृष्टिकोण एकदम दृढ किए हुए है कि प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत कार्य कर रहे कश्मीरी हिन्दुओं को घाटी में वापस जाना ही होगा तो वहीं कश्मीर में हिन्दुओं की हत्याएं जारी हैं। कल अर्थात 26 फरवरी को भी एक कश्मीरी हिन्दू संजय शर्मा की हत्या कर दी गयी।

संजय शर्मा की हत्या इसलिए और भी परेशान करने वाली है क्योंकि संजय शर्मा न ही पुलिस कर्मी थे और न ही किसी प्रकार से सैन्य कर्मी थे, वह मात्र एक निजी सुरक्षा कर्मी थे। कश्मीर पुलिस के अनुसार जब वह स्थानीय बाजार में जा रहे थे, तो उन पर हमला हुआ, परन्तु उनके प्राणों की रक्षा नहीं हो सकी

Terrorists fired upon one civilian from minority namely Sanjay Sharma
S/O Kashinath Sharma R/O Achan Pulwama while on way to local market. He was shifted to hospital however, he succumbed to injuries. There was Armed guard in his village. Area cordoned off. Details shall follow.

— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 26, 2023

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने बैंक सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद से एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर प्रश्न खड़े हो गए हैं। इसी के साथ ही फिर से वही प्रश्न ताजा हो गए हैं कि आखिर कैसे बिना सुरक्षा की गारंटी के कश्मीरी पंडित वापस चले जाएं।

संजय शर्मा की हत्या उन कथित बुद्धिजीवियों के कुतर्कों को भी खोखला करती है कि कथित आतंकवादी केवल सेना और पुलिस कर्मियों का विरोध करते हैं क्योंकि वह अत्याचार करते हैं। तो फिर संजय शर्मा की हत्या क्यों कर दी गयी?

घाटी में लगातार आतंकी घटनाएँ बढ़ रही हैं। अभी हाल ही में कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने गोलीबारी कर एक पूर्व पंच को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल आसिफ अली गनी अस्पताल में उपचारा चल रहा है। घायल के पिता अली मोहम्मद गनई पुलिस में हेडकांस्टेबल थे। आतंकियों ने 29 जनवरी 2022 की शाम गोली मार उनकी भी हत्या कर दी थी।

वहीं जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मृतक संजय शर्मा के परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त की और उन्होंने इस हमले की निंदा की एवं यह आश्वासन दिया कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

I condemn this act. Those who have done this will be punished soon. We are working towards strengthening the security in the valley: LG Manoj Sinha on Pulwama killing pic.twitter.com/6jNA9qCSfB

— ANI (@ANI) February 27, 2023

भारतीय जनता पार्टी ने भी उपराज्यपाल से मांग की कि वह कड़े से कडा कदम उठाएं क्योंकि इन आतंकी घटनाओं से तीन वर्षों से घाटी में किए जा रहे उनके प्रयासों पर पानी फिर रहा है।

कल कश्मीर में आतंकियों के हाथों मारे गए संजय शर्मा का आज नम आँखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

संजय शर्मा की पांच वर्ष की बेटी दीक्षा की प्रतीक्षारत आँखें आज कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन आँखों में पिता की प्रतीक्षा है, परन्तु वह कभी पूरी नहीं होगी। इस घटना को लेकर एक बार फिर से लोग सदमे में हैं

#Kashmir: In yet another instance of violence against the indigenous Hindu community of Kashmir & yet another attempt to permanently change the demography of Kashmir, a Kashmiri Pandit (Hindu) Sanjay Sharma s/o Kashinath Sharma has been shot dead by Islamic terrorists of Kashmir pic.twitter.com/URYDW2VbyA

— World Hindu Council (@WldHinduCouncil) February 26, 2023

दीक्षा की आस टूट गयी है! परन्तु ऐसे ही न जाने कितने परिवार हैं उनकी आस भी इन आतंकियों के चलते टूट गयी है। यह आतंकी हर उस व्यक्ति से घृणा करते हैं, जो हिन्दू भारत से प्यार करता है। जो ऋषि कश्यप के कश्मीर से प्रेम करता है।

संजय शर्मा की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स समूह ने ली है और जिसने कहा है कि उन्हें घाटी में किसी भी कश्मीरी पंडित, हिन्दू या भारत से पर्यटक नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह और भी हमलों से चौंकाते रहेंगे

In another targeted killing a Kashmiri Hindu, Sanjay Sharma, a bank security guard was killed by Islamist terrorists in Pulwama district in Kashmir. The extremist ideology has unleashed violence against Hindus in JK for decades now, forcing their exodus from their homeland. pic.twitter.com/apfdqJlZGC

— INSIGHT UK (@INSIGHTUK2) February 26, 2023

कश्मीर फाइल्स का निर्देशन करने वाले विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके कहा कि वह जी सिने अवार्ड्स में मिले सम्मान को संजय शर्मा को समर्पित करते हैं, जिन्होनें कश्मीर में मजहबी आतंक के चलते अपने प्राणों का बलिदान दिया!”

यही दुर्भाग्य है कि बलिदान के विमर्श में तो हिन्दू है, परन्तु पीड़ा के विमर्श से हिन्दू गायब हो गया है। संजय शर्मा भी उन्हीं असंख्य बलिदानियों में सम्मिलित हो गए हैं, जिन्हें उनके धर्म के चलते अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा क्योंकि उनके धर्म के ऋषि कश्यप के नाम पर बसे कश्मीर में अब उस “कश्मीरियत” का निवास हो गया है, जिसमें कश्मीर के मूल निवासी कश्मीरी पंडितों के लिए स्थान ही नहीं हैं।

वह अब “माइग्रेंट” हो गए हैं! वह अपनी ही भूमि के लिए प्रवासी हो गए हैं, प्रश्न यही उठता है कि प्रवासन का यह सिलसिला अंतत: कहाँ जाकर रुकेगा?

(यह स्टोरी हिंदू पोस्ट की है और यहाँ साभार पुनर्प्रकाशित की जा रही है.)

(यह आलेख लेखक के व्यक्तिगत विचारों, दृष्टिकोणों और तर्कों को व्यक्त करता है। कॉलम और लेखों में व्यक्त किये गये विचार किसी भी तरह से टाउन पोस्ट, इसके संपादक की राय या इसकी संपादकीय नीतियों या दृष्टिकोण को इंगित नहीं करते हैं.)

यह भी पढ़ें

अभिमत

हदओ-क-सत-परथ-पर-शरम-कय-नह-आन-चहए?-शरम-क-सधन-य-गलत-समझ-जन-वल-परपर?-–-टउन-पसट

हिंदुओं को सती प्रथा पर क्या शर्मिन्दा नहीं होना चाहिए? सुनिए...

0
पद्मश्री डॉ. मीनाक्षी जैन सती प्रथा के ऐतिहासिक संदर्भ, चुनौतीपूर्ण आख्यानों और भ्रांतियों को दूर करने पर प्रकाश डालती हैं।
J N Tata

जे एन टाटा: जिन्होंने औद्योगिक भारत की नींव डाली

0
जे.एन. टाटा का जन्म 1839 में नवसारी में हुआ था। जे.एन. टाटा के पिता नसरवानजी टाटा ने एक देशी बैंकर से व्यापार के मूल...

लोग पढ़ रहे हैं

जमशदपर-एसएसप-न-पलस-परभरय-क-सथ-बठक-क,-नगरन-बढन-पर-दय-जर

जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में...

0
Jamshedpur SSP holds meeting -जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने स्थानीय पुलिस थाना प्रभारियों से मुलाकात की, हाईवे पेट्रोलिंग में सुधार, नक्सली गतिविधियों की निगरानी और फरार अपराधियों पर नकेल कसने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर बल दिया।

जमशेदपुर के मानगो उलीडीह में हथियारबंद अपराधी ₹29,000 और मोबाइल फोन...

0
Mango Ulidih Robbery: जमशेदपुर के मानगो उलीडीह में हथियारबंद अपराधी ₹29,000 और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शुरू की जांच।

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Town Post

FREE
VIEW