21 अक्टूबर, 2023 को मानगो गांधी मैदान, जमशेदपुर में मेगा भजन सम्मेलन में प्रसिद्ध भजन गायक भाग लेंगे.
जमशेदपुर – सावन माह के सातवें सोमवार यानी 21 अक्टूबर, 2023 को मानगो गांधी मैदान में एक मेगा भजन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मशहूर भजन गायिका सहनाज अख्तर भाग लेंगी.
जय महाकाल सेवा संघ ने बातचीत के दौरान यह जानकारी दी.
जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य संरक्षक नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भजन संध्या कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका शाहनाज अख्तर, भजन गायक सुनील छैला बिहारी और भजन गायिका देवी अपने भजनों से बाबा भोले के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देंगी.
कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था की जानकारी देते हुए नीरज सिंह ने बताया कि संघ की ओर से 400 फीट लंबा वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है, जिसमें करीब 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
इसके साथ ही दर्शकों को भजन संध्या देखने में कोई दिक्कत न हो इसलिए पंडाल के बीच में 40 फुट की एलईडी स्क्रीन के साथ-साथ दो एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है.
वही आदि योगी की 30 फुट की प्रतिमा और बर्फ से बनी बाबा बर्फानी की प्रतिमा कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण होगी.
सुरक्षा के लिए पूरे पंडाल और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
20 अगस्त को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा.