जमशेदपुर: प्रचंड गर्मी को देखते हुए उड़ान प्रबंधन के तीनों जिलों पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां के निजी व प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है.
कोल्हान के आयुक्त मनोज कुमार ने इस संबंध में तीनों जिलों के उपायुक्तों को पत्र जारी कर दिया है.
प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के आलोक में तीनों जिलों में सरकारी व निजी स्कूलों में 17 जून तक निम्नांकित समय सारणी के अनुसार कक्षाएं संचालित की जाएंगी:
1. कक्षा 01 से 05 तक का समय पूर्वाहन 06:30 बजे से पूर्वाहन 09:30 बजे तक रहेगा.
2. कक्षा 06 एवं उससे उच्चत्तर कक्षाओं का समय पूर्वाहन 06:30 बजे से पूर्वाहन 10:30 बजे तक होगा.
3. आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन पूर्वाहन 06:30 बजे से पूर्वाहन 09:30 बजे तक होगा.
कोल्हान आयुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी विद्यालयों में बच्चों को देय पोषाहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है.
बताते चलें कि गर्मी के छुट्टी के बाद सरकारी स्कूल खुल चुके हैं जबकि प्राइवेट स्कूल 12 जून से खुलने वाले हैं. इस बीच स्कूलों में गर्मी के कारण छात्रों के बेहोश होने या घर पर बीमार पड़ने की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है.
इस विकट स्थिति को देखते हुए सरकारी शिक्षकों के संघ, अभिभावक संघ और अन्य संगठनों व संस्थाओं की ओर से प्रशासन से गुहार लगाई गई थी कि या तो गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी जाए या स्कूलों का समय बदला जाए. इसी के बाद कोल्हान के आयुक्त के स्तर से आदेश जारी किया गया है.