Ramnavmi in jamshedpur: अखाड़ों की भव्य शोभायात्रा, सड़कों पर महावीरी झंडे, रंग बिरंगी विद्युत सज्जा, चारों तरफ भक्ति गीत, जमशेदपुर बना राममय

जमशेदपुर: श्री रामनवमी का त्यौहार वैसे तो पूरे झारखंड में अपूर्व उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन जमशेदपुर में इसकी भव्यता एवं दिव्यता देखते ही बनती है. कॉस्मापॉलिटन कल्चर वाले इस शहर में रामनवमी लोक उत्सव के रूप में एक धार्मिक ब्रांड बन चुका है. इस साल 23 मार्च गुरुवार को रामनवमी मनाई जाएगी लेकिन करीब एक हफ्ता पहले से ही जमशेदपुर पूरी तरह से राम में हो चुका है. सड़कें महावीरी भगवा झंडे से पट चुकी है. चारों तरफ भक्ति संगीत बज रहे हैं, बाजारों में रौनक है .खरीदारों की भीड़ है लोगों में उत्साह है और प्रशासन भी कानून व्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also Read:  जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में निगरानी और सतर्कता पर दिया विशेष जोर

शहर में 180 लाइसेंसी रामनवमी अखाड़े हैं जो पूरे ही भक्ति भाव और उत्साह के साथ इस पर्व को मनाते हैं इस दौरान इनके द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जिसे अखबारी भाषा में रामनवमी जुलूस भी कह जाता है.

IMG 20230327 WA0363 Town Post
जमशेदपुर में रामनवमी को लेकर निकाली गई शोभायात्रा में लहराता भगवा ध्वज

 शहर में अखाड़ा संस्कृति की नींव रखने वाले और शोभायात्रा का शुभारंभ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले भालुबासा के जंबू अखाड़ा की शोभायात्रा निकल चुकी है.इस साल भी या अपनी भव्यता दिव्यता और विराटता के जरिए लोगों का ध्यान खींच रही थी.इसे देखने के लिए शहर के हर इलाके से लोग पहुंचते हैं.

शहर का दूसरा प्रमुख अखाड़ा काशीडीह का प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा गुरुवार को आपने शोभा यात्रा निकालेगा इसकी शोभायात्रा भी दर्शनीय होती है.

Also Read:  पूर्वी सिंहभूम में छह निरीक्षकों का स्थानांतरण, अखिलेश मंडल साइबर क्राइम थाना संभालेंगे

उधर रामनवमी पर  तमाम बड़े और छोटे मंदिरों को खास तौर पर सजाया गया है. आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. कहीं रामायण का पाठ किया जा रहा तो कहीं सुंदरकांड का. रामनवमी के दिन हजारों की संख्या में भक्तों मंदिरों में पहुंचते हैं लिहाजा भीड़  को व्यवस्थित रखने के लिए भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें

जमशेदपुर के मानगो उलीडीह में हथियारबंद अपराधी ₹29,000 और मोबाइल फोन...

0
Mango Ulidih Robbery: जमशेदपुर के मानगो उलीडीह में हथियारबंद अपराधी ₹29,000 और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शुरू की जांच।
जमशदपर-एसएसप-न-पलस-परभरय-क-सथ-बठक-क,-नगरन-बढन-पर-दय-जर

जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में...

0
Jamshedpur SSP holds meeting -जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने स्थानीय पुलिस थाना प्रभारियों से मुलाकात की, हाईवे पेट्रोलिंग में सुधार, नक्सली गतिविधियों की निगरानी और फरार अपराधियों पर नकेल कसने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर बल दिया।

अभिमत

हदओ-क-सत-परथ-पर-शरम-कय-नह-आन-चहए?-शरम-क-सधन-य-गलत-समझ-जन-वल-परपर?-–-टउन-पसट

हिंदुओं को सती प्रथा पर क्या शर्मिन्दा नहीं होना चाहिए? सुनिए...

0
पद्मश्री डॉ. मीनाक्षी जैन सती प्रथा के ऐतिहासिक संदर्भ, चुनौतीपूर्ण आख्यानों और भ्रांतियों को दूर करने पर प्रकाश डालती हैं।
J N Tata

जे एन टाटा: जिन्होंने औद्योगिक भारत की नींव डाली

0
जे.एन. टाटा का जन्म 1839 में नवसारी में हुआ था। जे.एन. टाटा के पिता नसरवानजी टाटा ने एक देशी बैंकर से व्यापार के मूल...

लोग पढ़ रहे हैं

पूर्वी सिंहभूम में छह निरीक्षकों का स्थानांतरण, अखिलेश मंडल साइबर क्राइम...

0
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों की भूमिकाओं में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए सीतारामडेरा स्टेशन के प्रभारी सहित छह इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है।.

बहरागोड़ा में सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, पिता घायल

0
भूतिया के पास एक पिकअप वैन ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Town Post

FREE
VIEW