जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना के पास अक्सर ट्रैफिक चेकिंग की जाती है और ट्रैफिक पुसिल कर्मियों को दूर से ही देखकर यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवाले लोगों में हडक़ंप मच जाता है. लेकिन शुक्रवार को कडक़ छवि की पहचान रखनेवाले इन पुलिस कर्मियों का हाल एक कोबरा (सांप)ने काफी देर तक बेहाल कर रखा था.
हुआ यूं कि जुगसलाई यातायात थाना परिसर में शुक्रवार को एक कोबरा (सांप) देखा गया. सांप देखते ही परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच भगदड़ मच गई. सांप निकलने की सूचना सांप पकडऩे वाले शुभम मलिक को दी गई. इधर, सूचना पाकर शुभम जुगसलाई यातायात थाना पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू में कर उसे पकड़ा.
शुभम ने बताया कि कोबरा एक जहरीला सांप है. उसके काटने के बाद अगर व्यक्ति को जल्दी इलाज न मिले तो उसकी मौत भी हो सकती है. सांप को दलमा के जंगलों को छोड़ दिया जायेगा.