जमशेदपुर: मानगो से सटे कपाली ओपी अंतर्गत डोबो में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधी ने सूरज कालिंदी नामक युवक को घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.
सूरज की बेटी पूजा ने बताया कि वे लोग घर के आंगन में चांद देख रहे थे, तभी पिता के मोबाइल पर किसी ने फोन किया और कहा कि व्हाट्सऐप में कुछ भेजा है उसे देखो. पिता ने उसे देखा और बाहर गए. तभी तेज आवाज हुई. सुनकर घरवाले बाहर भागे तो देखा कि पिता घर के बाहर लहूलुहान अवस्था में गिरे हुए थे. तत्काल उन्हें लेकर टीएमएच पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पूजा के अनुसार जमीन को लेकर उसके पिता का कई लोगों के साथ विवाद चल रहा था. कई बार उन्हें फोन पर धमकियां भी दी गई थी. जमीन विवाद में ही पिता की हत्या की गई है.
सूरज सेंटरिंग का काम करता था. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो चुकी