जमशेदपुर:, अपने अद्भुत, अलौकिक और ऐतिहासिक श्रीराम नवमी झंडा जुलूस के लिए भी जमशेदपुर की खास पहचान है. हर साल रामनवमी के अगले दिन यहां बड़े पैमाने पर भव्य तरीके से रामनवमी जुलूस निकाला जाता है इसमें लाखों लोग भाग लेते हैं और प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से सक्रिय रहता है.
इस साल यानी 2023 में जमशेदपुर में श्रीराम नवमी झंडा जुलूस 31 मार्च को निकाला जाएगा., इसे देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निदेशानुसार शहर में विभिन्न रास्तों पर लगे अवैध बैनर पोस्टर को हटाने के लिए उड़नदस्ता दल के द्वारा बड़ी करवाई की गई.
जेएनएसी की टीम ने साकची जुबिली पार्क रोड , बंगाल क्लब , मस्जिद लाइन , ठाकुर बारी रोड , ब्रूनो रोड , आम बगान, शना कॉम्प्लेक्स वाला रास्ता ,साकची चौक, बसंत सेंट्रल साकची, परिसदन से सोनारी एयरपोर्ट, परिसदन से गोपाल मैदान बिष्टुपुर तक कोचिंग, विभिन्न क्लासेज, शोरूम , साड़ी, दुकान के प्रचार करने वाले 400 से ज्यादा बैनर पोस्टर हटाया गया.
अवैध बैनर पोस्टर के अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में चला.इसमें क्षेत्रीय कर्मी कृष्णा राम , गणेश राम के साथ उड़न दस्ता दल जवान शामिल रहे.
ज्ञात हो की इस प्रकार से अवैध रूप से प्रचार प्रसार के लिए पेड़, दीवार, पोल एवं हवा में लटकाने से राजस्व की नुकसान के साथ साथ दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है.