Naman tiranga yatra: भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर जमशेदपुर में निकली अखंड तिरंगा यात्रा, सडक़ों पर उमड़ा राष्ट्रभक्तों का सैलाब


आयोजक संस्था नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने अनुशासन के साथ गौरवमय यात्रा के लिए शहरवासियों का जताया आभार

जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नमन ने देश के वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर गुरुवार को संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस यात्रा में शहर के प्रबुद्धजनों, बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं हजारों युवाओं  ने तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ अपनी विशाल उपस्थिति दर्ज करायी. एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान स्थित सभा स्थल से मां भारती के रथ को तिरंगा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिवार के सभी सदस्यों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया.

IMG 20230323 WA0285 Town Post
जमशेदपुर में नमन संस्था की ओर से निकाली गई अखंड तिरंगा यात्रा में शामिल शहरवासी

कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी पूर्व सैनिक परिवार ने संभाली. यात्रा में सबसे आगे तीन सफेद घोड़ों पर तिरंगा लहरा रहा था. इसके पीछे मां भारती का रथ शोभयमान था. अन्य झांकियों में तीनों वीर शहीदों को फांसी के फंदे को चुमते हुए दर्शाया गया. सारा शहर एक ओर तिरंगे की आन बान और शान के साथ सुशोभित हो रहा था तो दूसरी और भारत माता की जय, वंदे मातरम की जय से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था.

Also Read:  जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में निगरानी और सतर्कता पर दिया विशेष जोर

 यात्रा में सम्मलित देशभक्तों के साथ साथ यात्रा के स्वागत हेतु खड़े लोगों में भी उमड़ता जोश देखते ही बन रहा था लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस यात्रा का स्वागत किया.
 यात्रा के दौरान भालूबासा दुकानदार संघ, रजक समाज, जंबू अखाड़ा समिति, मुखी समाज, प्रजापति समाज, विश्वकर्मा समाज, गंडा समाज, रामलीला उत्सव समिति, विक्की फर्नीचर, नीलकंठ सेवा संघ, गौसिया लंगर समिति, सब्जी विक्रेता संघ, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी समाज, साकची दुकानदार संघ, सुहागन, झंडा चौक फुटपाथ एसोसिएशन, टेम्पु स्टैंड एसोसिएशन, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक, पैग़ामे अमन , पायल टैक्स , गुरुनानक मार्केट वि गुरुनानक ज्वेलर्स , साहू समाज , पंजाबी समाज ,
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नौजवान सभा, हो समाज, तुरी समाज , मनोकामना मंदिर, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, आल इंडिया सिख स्टुडेंट फेडरेशन, कालीमाटी दुकानदार संघ एसोसिएशन, तेलगू समाज , काशीडीह दुकानदार संघ , छप्पन भोग, गणगौर, गंभीर टायर्स, जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, खजान सिंह सिद्धू, रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी, कृष्णा मंदिर रिफ्यूजी कालोनी, बंग भाषी समाज, स्थाई कर्मचारी संघ, बाबा वदभाग सिंह सेवा दल, गोलमुरी चौक बजरंग अखाड़ा समिति एवं अन्य संगठनों ने सेवा  शिविर लगाकर मां भारती की अगवानी की और अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

Also Read:  जमशेदपुर के मानगो उलीडीह में हथियारबंद अपराधी ₹29,000 और मोबाइल फोन लेकर फरार
IMG 20230323 WA0278 Town Post
जमशेदपुर में नमन संस्था के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक सरयू राय महंत विद्यानंद सरस्वती शैलेंद्र सिंह अमरप्रीत सिंह काले व अन्य

 कार्यक्रम में जूना अखाड़ा के महंत विद्यानंद सरस्वती, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महामंत्री सरदार इंदरजीत सिंह, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह , क्षत्रिय समाज शम्भूनाथ सिंह , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद,, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके  सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय खां, नट्टू झा, वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, विजय खां, अजय सिंह, समाजसेवी विकास सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सुबोध श्रीवास्तव, रामनारायण शर्मा, मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव,  समाजसेवी व आल इंडिया सिख स्टूडेंट फ़ेडरेशंस के सतनाम सिंह गंभीर सहित शहर के दर्जनों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य उपस्थित रहे.
इस मौक़े पर सरयू राय ने कहा कि देशविरोधी विघटनकारी शक्तियों से लडऩे के लिए ऐसे ही पहल से ताकत मिलती है और सचमुच ही शहादत के बाद मिली इस आजादी का मायने समझने के लिए इससे बेहतर कोई मंच नहीं हो सकता . देश के युवा जब तिरंगे की आन, बान और शान के लिए  जाति, धर्म, संप्रदाय, ऊंच-नीच और दलों से ऊपर उठकर खड़ा होता है तब  राष्ट्रप्रेम की ऐसी सुनामी दिखती है  इस दिशा में अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में नमन परिवार का यह प्रयास अतुलनीय और सच में नमन का पात्र है.
महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि भारतवर्ष में शहीदों और अपनी शहादत और सांस्कृतिक विचारों को अक्षुण्ण रखने के लिए आयोजित होने वाला यह सबसे भव्य आयोजन है. राष्ट्र भक्ति के लिए नमन परिवार के जज्बे को नमन.
इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उपस्थित जनसमुदाय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 2016 में जब देश विरोधी ताकतें भारत को कमजोर करने में जुटी थी तब लोहनगरी में नमन परिवार ने अखंड तिरंगा यात्रा से उनकी गलतफहमी और भ्रम को तोड़ते हुए उनके इरादों को मुँहतोड़ जवाब दिया था और चेताया था कि जब भी देश विरोधी ताकतें राष्ट्र की अखंडता पर वार कर अंधकार फैलाने का कुत्सित प्रयास करेगा तो उनके  नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब नमन परिवार ऐसे ही देशभक्ति की मशाल प्रज्वलित कर एकता और अखंडता की रोशनी देने के लिए सदैव संकल्पित है।

Also Read:  बहरागोड़ा में सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, पिता घायल

यह भी पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम में छह निरीक्षकों का स्थानांतरण, अखिलेश मंडल साइबर क्राइम...

0
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों की भूमिकाओं में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए सीतारामडेरा स्टेशन के प्रभारी सहित छह इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है।.

जमशदपर-एसएसप-न-पलस-परभरय-क-सथ-बठक-क,-नगरन-बढन-पर-दय-जर

जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में...

0
Jamshedpur SSP holds meeting -जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने स्थानीय पुलिस थाना प्रभारियों से मुलाकात की, हाईवे पेट्रोलिंग में सुधार, नक्सली गतिविधियों की निगरानी और फरार अपराधियों पर नकेल कसने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर बल दिया।

अभिमत

हदओ-क-सत-परथ-पर-शरम-कय-नह-आन-चहए?-शरम-क-सधन-य-गलत-समझ-जन-वल-परपर?-–-टउन-पसट

हिंदुओं को सती प्रथा पर क्या शर्मिन्दा नहीं होना चाहिए? सुनिए...

0
पद्मश्री डॉ. मीनाक्षी जैन सती प्रथा के ऐतिहासिक संदर्भ, चुनौतीपूर्ण आख्यानों और भ्रांतियों को दूर करने पर प्रकाश डालती हैं।
J N Tata

जे एन टाटा: जिन्होंने औद्योगिक भारत की नींव डाली

0
जे.एन. टाटा का जन्म 1839 में नवसारी में हुआ था। जे.एन. टाटा के पिता नसरवानजी टाटा ने एक देशी बैंकर से व्यापार के मूल...

लोग पढ़ रहे हैं

पूर्वी सिंहभूम में छह निरीक्षकों का स्थानांतरण, अखिलेश मंडल साइबर क्राइम...

0
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों की भूमिकाओं में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए सीतारामडेरा स्टेशन के प्रभारी सहित छह इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है।.

बहरागोड़ा में सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, पिता घायल

0
भूतिया के पास एक पिकअप वैन ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Town Post

FREE
VIEW