जमशेदपुर: तुरामडीह टावर ग्राउंड में जोहार ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय मागे पर्व 24 से 26 मार्च तक भव्य रूप से मनाया जाएगा. इसको लेकर ट्रस्ट के लोग तैयारी कर रहे है.
बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष पिंटू चाकिया ने कहा कि तुुुरामडीह टावर ग्राउंड में पिछले आठ वर्षों से जोहार नाइट का आयोजन होता आ रहा है. । उन्होंने कहा कि 24 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और 25 मार्च को जोहार नाइट का आयोजन होगा. इसमें इंडिया गोट टैलेंट की सेकेंड रनरअप टीम बॉम्बे फायर क्रू लाइव परफॉमेंस देगी. 26 मार्च को खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे. साथ ही पद्मश्री डॉक्टर जानुम सिंह सोय, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महताब सिंह और
वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रमेश बाबू मंच की शोभा बढायेंगे.
उन्होंने कहा कि जनजाति समुदाय के मनोरंजन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आयोजकों की की ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि सभी को इस आयोजन से आनंद और सांस्कृतिक ऊर्जा मिले.