जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत इस्लाम नगर में खरकई नदी किनारे अपराधियों ने 22 वर्षीय जाहिद हुसैन को गोली मार दी., वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. गोली जाहिद के दाहिने जांघ में लगी है. उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फायरिंग की खबर सुनकर ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में घायल अवस्था में जाहिद को लेकर उसके साथी पहले जुगसलाई थाना पहुंचे और वहां से उसे टाटा मुख्य अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया.
जाहिद के भाई सैयद ने बताया कि पूर्व में भाई का विवाद मजीद नाम के युवक ने हुआ था. सैयद के अनुसार नदी किनारे उसके भाई पर उन्ही लोगों ने फायरिंग की है. इधर सूचना पाकर जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार टीएमएच पहुंचे और पूछताछ शुरू की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.