जमशेदपुर: अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी रेस हो चुकी है. हर स्तर पर खुद को चुनाव के लिए तैयार कर रही है. इसी क्रम में झारखंड भाजपा के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थिति में मानगो डिमना चौक पर उनका जोरदार स्वागत किया.
वाजपेयी का शनिवार को जमशेदपुर में प्रवास रहा. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मंत्र दिए. बताया कि 2024 के चुनाव में विजय हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को किन किन मुद्दों पर काम करना है और किस तरह से मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में गोलबंद करना है.
जमशेदपुर में वाजपेयी ने कहा कि आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा सभा चुनावों मे भाजपा पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान मे उतरेगी और झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों और विधानसभा की सभी 81 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
राज्य की हेमंत सरकार पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में राज्य की जनता वर्तमान भ्रष्ट हेमंत सरकार से सरकार से झारखंड को मुक्ति दिलाएगी.