जमशेदपुर : दुष्कर्म के मामले में आरोपी गुरमुख सिंह मुखे को जमशेदपुर पुलिस में शहर के बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल में शुक्रवार को दबोच लिया. मुखे अपनी पहचान छिपाकर अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे वे नाम व वेश बदल कर अस्पताल में भर्ती हुए थे. पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसने वहां पहुंचकर मुखे को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद मुखे के स्वास्थ्य की जांच एमजीएम अस्पताल में कराई गई उसके बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि जमशेदपुर के कदमा इलाके की रहने वाली एक महिला ने मुखे के खिलाफ हथियार के बल पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इस संबंध में मामला दर्ज होते ही मुखे फरार चल रहे थे.