जमशेदपुर : बागबेड़ा निवासी झारखंड जगुवार के जवान अनीश वर्मा ने पलामू में ने ट्रेनिंग के दौरान आत्महत्या कर ली. अनीश को तत्काल इलाज के लिए पलामू के एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अनीश के बागबेड़ा स्थित घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, साथ में ट्रेनिंग कर रहे जवानों ने जैप 8 मुख्यालय के एक डीएसपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
अब अनीश के साथ ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहा है कि अनीश उनके लिए आवाज उठाता रहता था. कैंप में व्यवस्था सही नहीं रहती थी जिसकी शिकायत वह अक्सर किया करता था. इसी बात को लेकर 13 मार्च को डीएसपी से उसकी झड़प भी हुई थी. बुधवार सुबह उसका शव फंदे से लटका पाया गया. वायरल वीडियो में उसने बताया है कि जब अनीश को फंदे से लटकता पाया गया तो अधिकारियों ने कहा कि इसे मर जाने दो. अनीश को अस्पताल पहुंचाने में भी आधे घंटे लेट हो गया.
इधर, जमशेदपुर स्थित बागबेड़ा में रहने वाली अनीश की मां आशा देवी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आशा देवी ने बताया कि अनीश की शादी जून 2021 में हुई थी.उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है. अब उसकी मौत के बाद परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. साल 2013 में उसने ड्यूटी ज्वाइन किया था. उन्होंने बताया कि 2 मार्च को वह एक रात के लिए घर आया था फिर सुबह वापस चला गया. मंगलवार रात को ही थोड़ी देर के लिए वीडियो कॉल पर बात हुई थी पर बात करने के दौरान ऐसा नहीं लगा कि दूसरे दिन उसकी मौत की खबर आएगी. घर से कुछ लोग पलामू के लिए रवाना हो चुके है.
परिजनों ने मांग की है कि अनीश के पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी किया जाए और इसके लिए दंडाधिकारी नियुक्त किया जाए. प्रशासन इसके लिए उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन करे.,