जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापति नगर निवासी सागर सोना का शव सिदगोड़ा नीम स्थित स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया. सागर मंगलवार की रात से लापता था. इस मामले में सागर की मां कांति देवी ने बुधवार रात लापता होने की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने सागर के साथी विशाल और राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया और पूछताछ की. युवक ने बताया कि सागर की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस ने नीम स्थित स्वर्णरेखा नदी के बीच से सागर का शव बरामद किया है. सागर के शव को हाथ पैर बांधने के बाद पत्थर में बांधकर बीच नदी में फेंक दिया था.
हिरासत में लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया कि सागर अक्सर उससे पैसे छीन लिया करता था. मंगलवार की रात को अकेले पाकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान वह गिर गया. उसे उठाकर नदी किनारे लेकर गए. जहां एक नाव में लादकर उसे बीच नदी में लेकर गए और शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया.