जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र मे बीती रात क़दमा शास्त्रीनगर निवासी रौशन वर्मा का शव पी. एम. मॉल के समीप पाया गया था, घरवालों ने इसे हत्या करार दिया हैं, जबकि पुलिस ने घरवालों को एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी.
बताया जाता हैं कि किसी का फोन आने के बाद कार ने लेकर घर से निकला तब उसने परिजनों से रात 8 बजे तक लौटाने की बात कही थी. हालांकि रात के करीब 11 बजे तक उसकी बातचीत घरवालों से हुई थी. वहीँ रात के करीब 11:30 बजे ज़ब घरवालों ने रौशन से फोन पर संपर्क करना चाहा तो पुलिस कर्मियों ने उसका फोन रिसिव कर घर वालों को रौशन का एक्सीडेंट हो जाने की सूचना दी, जिसके बाद उसे टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीँ घरवालों के अनुसार रौशन की हत्या की गई हैं, उसके पिता का कहना है कि मृतक के शरीर को देखने से ऐसा कतई प्रतीत नहीं हुआ कि हादसे में उसकी जान गई है.उनके अनुसार रोशन की हत्या की गई है और इसमें कई लोगों का हाथ है.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इसकी जांच कर सकती है. उन्होंने किसी पर नाम लेकर हत्या में शामिल होने का आरोप नहीं लगाया लेकिन इतना जरूर कहा कि किसी लाला नामक आदमी से रौशन की बात हुई थी और लगता है लाला उसके साथ था.
बताया जाता है कि रौशन के शरीर पर काफ़ी चोट के निशान थे और कार से बाहर करीब 100 मीटर की दूरी पर रौशन का शव पाया गया था,
वैसे पुलिस के मुताबिक इस मामले की जाँच की जा रही हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की करवाई की जाएगी