जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष यात्रा नवसंवत्सर 2080 की पूर्व संध्या पर 21मार्च को निकाली जाएगी. हिंदू नववर्ष 2080 का शुभारंभ चैत शुक्ल प्रतिपदा तिथि यानी 22 मार्च को होने जा रहा है.
हिंदू नववर्ष यात्रा के निमित शनिवार को डिमना सुभाष मैदान में ध्वज पूजन कार्यक्रम किया गया. इसमें पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इसके साथ ही हिंदू नववर्ष यात्रा के सभी सदस्य जोर शोर से तैयारी में लग गये.

हिंदू नववर्ष यात्रा मानगो डिमना के एमजीएम मैदान से आरंभ होती है और डिमना रोड होते हुए मानगो पुल पार कर साकची सुभाष मैदान (आम बगान मैदान) जाती है जहां भारत मात की आरती का भव्य आयोजन किया जाता है. करीब 10 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में भगवा झंडों व गमछों का भरपूर तरीसे से प्रयोग किया जाता है.
हिंदू नववर्ष यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि भगवा ध्वज हिंदू संस्कृति और धर्म का साक्षात प्रतीक है, प्रत्येक वर्ष हिंदू नववर्ष के कुछ दिन पूर्व भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ध्वज का पूजन किया जाता है.
हिंदू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष राम बाबू तिवारी ने इस अवसर शहरवासियों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़चढ़ कर शोभा यात्रा में भाग लें. तिवारी ने युवाओ से आह्वान किया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर हिंदू नववर्ष यात्रा के लिए तैयार रहें , भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने युवाओ में उत्साह भरते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया.
कार्यक्रम मे दशरथ चौबे, उमेश शर्मा, सुनील यादव, दीप नारायण मिश्रा, विपिन तिवारी , राम अवधेश चौबे, सरबजीत तिवारी, शंभु त्रिवेदी, राजीव सिंह, रविंद्र सिंह, राहुल हिंदू, दीपक भदानी, आकाश महतो, जित्तु गुप्ता, राजेश गुप्ता, सनातनी अमित , जटाशंकर, मनोज शर्मा, अमरेंदर पासवान, उमेश साव, विनोद राय, छोटन मिश्रा, दीपक गुप्ता, मिठु चौधरी, सुमन झा, संजू सिंह, विकास सिंह, गुड्डू सिंह, दीपक झा, शशि सिंह, रितेश झा, रवि जम्बूद्वीप, प्रकाश मिश्रा, राकेश रजक, चिंटू, राजू झा,देव, आयुष, प्रिंस मिश्रा, अजीत ठाकुर, दिलीप पासवान, नीरज व राहुल समेत कई लोग मौजूद थे.
