जमशेदपुर : द्वारका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा है कि हमारी वर्तमान पीढ़ी को सनातन धर्म समझने की जरूरत है. सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में धारा 30ए को हटाने की जरूरत है. तब जाकर शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होगी. शिक्षण संस्थानों में धर्म की शिक्षाएं दी जा सकेंगी ताकि नई पीढ़ी को सनातन धर्म की सूक्ष्म जानकारी देते हुए उन्हें सनातन धर्म की ओर अग्रसर किया जा सके.
शंकराचार्य स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती शुक्रवार की शाम बिष्टुपुर स्थित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
इससे पहले पांडेय के आवास पर पहुंचने पर शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर पांडेय परिवार के अलावा अन्य भक्तों ने भी शंकराचार्य जी का स्वागत – अभिनंदन किया.
शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती पिछले अभी जमशेदपुर भ्रमण पर हैं. इस दौरान स्वामी बिष्टुपुर स्थित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के आवास पहुंचे इस दौरान उन्होंने परिवार वालों को अपना आशीर्वाद दिया.
इस मौके पर राकेश्वर पांडेय ने कहा कि शंकराचार्य जी के आगमन से सभी अभिभूत हैं बड़ी संख्या में रिश्तेदार व शुभचिंतक उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जुटे शंकराचार्य जी ने अपने संबोधन में सब को आशीर्वाद देते हुए जगत कल्याण की कामना की.