जमशेदपुर : सरायकेला- खरसावां जिले की चौका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब 700 ग्राम अफीम, करीब 2.49 लाख रुपये के साथ एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए युवक का नाम सुजीत कुमार साहू बताया जा रहा है. जो जमशेदपुर बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी का रहने वाला है.
चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि चौका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 सीयू- 2887 से भुईयाडीह तमाड़ की ओर अफीम समेत अन्य नशीले चीजें लेकर जाया जा रहा. इसके बाद एनच- 33 पर दिरलोंग के समीप चेकिंग लगाई गई.
कुछ ही देर में उक्त नंबर की बाइल को लेकर एक युवक दिखा. युवक को रोकने का प्रयास किया गया. मगर पुलिस को देख युवक भागने लगा. जिसे मौजूद सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तकरीबन 700 ग्राम अफीम मिली. साथ ही उसके पास से 2.49 लाख नगद भी बरामद किए गए.