जमशेदपुर: जुगसलाई रामटेकरी स्कूल रोड स्थित राम टेकरी मंदिर में बुधवार को होली के दिन मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ फूलों की होली का आयोजन किया गया.क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बच्चे, सभी पूरे उत्साह के साथ आकर्षक झांकियों, गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए एक दूसरे को होली की बधाई देते रहे./
पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण जैसे उद्देश्यों को संजोते हुए, मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा हर वर्ष धूमधाम के साथ फूलों की होली का आयोजन किया जाता है,इस वर्ष भी बरसाने की तर्ज पर कृष्ण राधा की झांकियों के साथ राम टेकरी मंदिर से आकर्षक फूलों की होली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां ढोल नगाड़े, बाजे गाजे के साथ महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग खुशियां मनाते नजर आए, समिति के महिला पुरुष सदस्य पारंपरिक परिधान में हंसते खेलते एक दूसरे पर फूलों संग अबीर गुलाल लगाते नज़र आये.
बरसाने की तर्ज पर फूलों की होली में पूरे जुगसलाई क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इतना ही नहीं सरायकेला खरसावां का छऊ नृत्य भी इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मानव कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. कोरोना के चलते 2 वर्षों से कार्यक्रम नहीं किया जा रहा था. इस वर्ष धूमधाम के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे जुगसलाई वासी शामिल होकर फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को होली के त्यौहार की बधाई दे रहे हैं.