जमशेदपुर: होली की तैयारी घर से लेकर बाजार तक में दिख रही है चारों तरफ रौनक है. उत्साह जबरदस्त है सामाजिक संगठनों और विभिन्न आवासीय कॉलोनी या अपार्टमेंट में होली मिलन समारोह से वातावरण रंगीन है, ऐसे में सोमवार को भी जमशेदपुर के सभी बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ी. यदि रंग और अबीर गुलाल की बात की जाए तो हर्बल का क्रेज हर जगह दिख रहा.हर खरीदार पहले इसी की डिमांड कर रहा.
बाजारों में भिन्न- भिन्न प्रकार के रंग और गुलाल बिकते नजर आ रहे हैं, जिनकी ग्राहक बढ़- चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं. लोगों की खरीदारी की पसंद की बात करें तो साफ़ प्रतीत हो रहा है कि होली की खरीदारी के दौरान लोग अपनी सेहत का पर भी ध्यान दे रहे हैं क्योंकि आर्टिफिशियल रंग व गुलाल शरीर के ऊपर बुरा प्रभाव डालते हैं.
बिष्टुपुर बाजार में महेश अग्रवाल ने बताया कि बाजारों में हर्बल रंग व गुलाल की मांग ज्यादा है. हर्बल गुलाल 150 रुपये का प्रति किलो बिक रहा है. जबकि सामान्य गुलाल 120 रुपये किलो बिक रहा है. इसी प्रकार अच्छी क्वालिटी का रंग 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
एक दुकानदार से बात करने पर मालूम चला कि आइस ग्लास, मैजिक आइस के साथ- साथ हर्बल कलर एवं विभिन्न प्रकार के मास्क की बिक्री भी चरम पर है.
साकची बाजार के दुकानदार बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि होली के लिए युवाओं में काफी उत्साह है. इस बार खरीदारी अच्छी हो रही है. बच्चे कार्टून वाली पिचकारियों को खरीद रहे हैं और युवा बड़े साइज की पिचकारियों की मांग कर रहे हैं.
रंग व गुलाल भी काफी मात्रा में बिकने शुरू हो गए हैं. इस पर्व पर हर्बल रंगों को युवा वर्ग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. मार्केट में बच्चों के लिए पिचकारियों में छोटा भीम, डोरेमोन, बैनटेंन, मोटू-पतलू, टैंक, गन, स्प्रे और शिवा की पिचकारियों की मांग ज्यादा है. पिचकारियों में 40 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के भाव की पिचकारियां उपलब्ध हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार बीते वर्ष की बजाय 15 दिन पहले होली का पर्व आया है. इसलिए लोगों में काफी उत्साह है. इस साल होली 8 मार्च को मनाई जा रही है.