जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के कांडल के गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा ऑफिस के पास सोमवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में आग लग गई इससे वहां पर खड़े दो हाईवा जलकर खाक हो गए. झाड़ियों के पास ही हाईवा को खड़ा करके रखा गया था.
आग तुरंत हाईवा तक जा पहुंची और दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग बुझाने का ठोस तरीके से प्रयास शुरू हो पाता तब तक हाईवा जलकर खाक हो गए.
बताया जाता है कि टोल प्लाजा के पास यह हाईवा कई वर्षों से खड़े थे और आसपास झाड़ियां उग गई थी.
टोल कर्मी संदीप कुमार की नज़र जब जलते हुए हाइवा पर पड़ी तो इसकी सुचना कांड्रा पुलिस को दी गयी. कांड्रा पुलिस ने इसकी सूचना आधुनिक रिसोर्स एंड नेचुरल पावर लिमिटेड के अग्निशामक विभाग को दी. तब कंपनी की दमकल गाड़ी ने घटना स्थल पर पहुँच हाईवा में लगी आग को बुझाया. हाइवा गाडी में लगे आग को बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.