जमशेदपुर; शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था
साझा नागरिक मंच की ओर से जिले की उपायुक्त विजया जाधव से मुलाकात कर शहर में आवारा पशुओं पर लगाम लगाने और इनके शिकार बने लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया.
पिछले दिनों साकची थाना क्षेत्र में शीतला मंदिर के पास एक लावारिस सांड ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा अगर हम कुछ दिनों पूर्व की बात करें तो शहर के कई कोनों में आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया.
संस्था का कहना है कि लगातार इस तरह की घटना की पुनरावृति हो रही है जिससे शहर में भय का माहौल व्याप्त है. इसीलिए उपायुक्त से मुलाकात कर आवारा पशुओं पर लगाम लगाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई.
वैसे जमशेदपुर में अभी तक आवारा पशुओं में कुत्ता का आतंक ही लोगों को डराता रहा है लेकिन साकची में गुस्सैल साड़ द्वारा दो लोगों को पटक-पटक कर मार दिए जाने के बाद लोगों के बीच लावारिस पशुओं का खौफ और बढ़ गया है 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी की पूर्वी सीमा जिला इकाई की ओर से भी उपायुक्त से मिलकर आवारा पशुओं पर लगाम लगाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई थी.