जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर के पास शुक्रवार सुबह दो व्यक्तियों की पटक-पटककर जान लेने वाले गुस्सैल साढ़ की कालियाडीह गोशाला में 24 घंटे के भीतर मौत हो जाने से हडक़ंप मच गया है और सबकी नजरें उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिक गई है जिसे खास तौर पर बनाई गई चार सदस्यीय टीम तैयार कर रही है.
वैसे अंदेशा जताया जा है कि सांड़ की मौत का कारण उसके रैबिज बीमारी की चपेट में आ जाने के कारण भी हो सकती है.वैसे प्रशासन ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. पता चला है कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया. हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. पुलिस की जांच जारी है.
साकची में दो व्यक्तियों पर हमला कर उनकी जान लेने वाले सांढ़ को काबू करने के लिए टाटा स्टील जू के डॉक्टरों को बुलाया गया था. उसे डार्ट के जरिये क्विलाइजर का इंजेक्शन देकर बेहोश किया था, जिसके बाद उसे वाहन से कलियाडीह गौशाला पहुंचाया गया था. वहां शुक्रवार देर रात 2 बजे के करीब सांढ़ की मौत हो गई.
जिला पशुपालन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि देर रात चिकित्सकों की निगरानी में सांढ़ ने दम तोड़ा. मौत की जांच के लिए गठित चार सदस्यीय टीम ने सांढ़ का पोस्टमॉर्टम किया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि आक्रोशित सांढ़ को शांत करने के लिए इंजेक्शन के माध्यम से दवा दी गई थी. होश में आने के बाद वह तनाव में आ गया. उसके बाद उसकी मौत हो गयी.
उधर जांच में जुटी पुलिस इस बात पर भी गौर कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सांड़ को दी गयी दवा का ओवरडोज हो गया? वैसे मृत सांढ़ का पोस्टमॉर्टम करनेवाले चिकित्सकों ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण का पता तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा, किन्तु मृत्यु से पूर्व सांढ़ की उग्रता एवं अन्य बातों से लग रहा है कि उस पर रेबीज का असर हो गया था. हो सकता है कि पहले उसे कुत्ते या ऐसे किसी और जानवर ने काट लिया हो जिसके असर से वह इस कदर आक्रामक और बेकाबू हो गया कि दो लोगों की जान ले ली. हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि कोई नशीला पदार्थ खाने के बाद भी सांढ़ इस तरह की हरकत कर सकता है.
आप ने मांगा 50-50 लाख का मुआवजा
सांड के हमले से मारे गए दोनों लोगों के आश्रितों को सरकार की ओर से 50- 50 लाख रुपए का मुआवजा और घायल को इलाज हेतु पांच लाख रुपए की सहायता देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर इकाई ने जिले की उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है.
पूर्वी सिंहभूम जिला आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है. आए दिन आवारा पशुओं की वजह से सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है. इसपर अविलंब नकेल कसने की आवश्यकता है.