जमशेदपुर : होली व शब-ए-बारात को लेकर जिला प्रशासन 6 मार्च से नौ मार्च तक विशेष तौर पर अलर्ट रहेगा. इसी दौरान ये दोनों प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हाल में हुई जिला शांति समिति की बैठक में उपायुक्त विजया जाधव एसएसपी प्रभात कुमार ने हुजंग मचानेवालों, रैश ड्राइविंग करनेवालों, असमाजिक तत्वों के अलावा सोशल मीडिया से माध्यम से दुष्प्रचार या अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. फेक न्यूज, वीडियो एवं दुष्प्रचार करने वाले मैसेज पर ग्रुप एडमिन को तलब किया जाएगा. भडक़ाऊ गीत व डीजे पर पूर्व की तरह ही मनाही रहेगी. आठ मार्च को जिले में डाई डे रहेगा. यानी उस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी.
साकची थाना में बनेगा कंट्रोल रूम
सूचनाओं के आदान -प्रदान को लेकर साकची थाना परिसर में जिला कंट्रोल रूम 6 मार्च के अपराह्न से 9 मार्च सुबह तक कार्यरत रहेगा.जिले के सभी थाना क्षेत्रों को जोनवार बांटते हुए सुपर जोनल एवं जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
सभी बीडीओ व सीओ को अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 गुणा 7 एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश है.
भ्रामक खबरों को फावर्ड करने से बचें : डीसी उपायुक्त विजया जाधव ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक खबर दूसरों को फॉर्वर्ड न करें. किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं
लगायें, सामने वाले की भावनाओं का उचित सम्मान करते हुए त्यौहार मनायें.
3000 पुलिस की रहेगी तैनाती : एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 3000 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जा रही है. दूसरे जिलों से भी पुलिस बल को बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सूचना का प्रसार नहीं करें, 24&7 सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाइकर्स गैंग विशेष रूप से सचेत रहें. दुर्गापूजा के दौरान 350 वाहन जब्त किए गए जिनमें करीब 200 अब भी थाना में पड़े हैं,

शांति समिति के सदस्यों ने दिए सुझाव
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को कई सुझाव दिए. कहा गया कि मानगो बस स्टैंड में स्टैंड के बाहर खड़ी बसों के कारण आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा. बिरसानगर में अड्डाबाजी हो रही. सिदगोड़ा में नशीली पदार्थों की सप्लाई जारी है. बैठक में शब ए बारात के दौरान जाकिरनगर कब्रिस्तान एवं जवाहरनगर में होने वाली भीड़ को लेकर पुलिस बल व ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई. परसुडीह बाजार में सांड़ के खौफ का भी जिक्र हुआ. वारिस कॉलोनी में जलजमाव को उठाया गया. समिति के अधिकांश सदस्यों ने शहर में बाइकर्स गैंग के उत्पात, शराबियों की हुड़दंग को शांति व्यवस्था बनाये रखने में बाधा बनने की बात कही. साथ ही नागरिक सुविधाओं पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
कब है होली व शब-ए-बारात
जानकारी के अनुसार मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा 07 या 8 मार्च (चांद दृष्टिगोचर के अनुसार तिथि परिवर्तन संभव) को शब-ए-बारात पर्व मनाए जाने की सूचना है. पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा रात्रि में सभी कब्रिस्तान में अपने पुरखों के कब्र के पास फातिहा पढ़ा जाता है. 08 मार्च को होली पर्व मनाया जाएगा. 06 एवं 07 मार्च को होलिका दहन के कार्यक्रम किये जाने की सूचना है.