जमशेदपुर: शहर के बारीडीह- भुईयाडीह के आधा दर्जन नदी घाटों से बालू की अवैध निकासी का मामला विधान सभा मे उठा. शून्य काल के दौरान यह मुद्दा जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने उठाया. साथ ही यह भी कहा कि बालू का अवैध खनन और ढुलाई नहीं रूकी तो वे जनता की मदद लेकर अवैध रूप से निकाले गये बालू को ज़रूरतमंदों के बीच मुफ़्त में बंटवाने का काम करेंगे.
सरयूं ने कहा कि ऐसा लगता है कि अवैध बालू निकालने वाले को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त रहा है और यह अवैध काम वे काफ़ी समय से करते आ रहे हैं.
सरयू ने विधानसभा में दी गई नोटिस में कहा कि पुलिस और खान विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद उनके विधान क्षेत्र जमशेदपुर पूर्व में बारीडीह, भुईयाडीह के 6 घाटों पर स्वर्णरेखा से बालू की अवैध निकासी व्यवस्थित तरीके से हो रही है. अवैध निकासी वाले बालू की क़ीमत बेतहाशा बढ़ गई है.
सरयू ने सदन से मांग की कि सरकार या तो इन घाटों को विधिवत बंदोबस्त करे या आम जनता को अपनी ज़रूरत के लिए वहाँ से बालू निकालने दे. अवैध बालू निकासी से नदी का पर्यावरण ख़राब हो रहा है. जनता के बीच इसपर आक्रोश है. नदी में बनाए गये छठ घाटों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है, घाट टूट रहे हैं. महिलाएं वहाँ स्नान करने नही जा पा रही हैं. आश्चर्य है कि जेटी जैसा स्थायी ढाँचा खड़ा करके बालू की अवैध निकासी हो रही है. परंतु बार बार सूचना देने के बाद भी पुलिस और खान अधिकारी कारवाई नहीं कर रहे हैं.
सरयू राय ने कहा कि बजट पेश होने के कारण शून्य काल की सूचनाओं पर सदस्यों को बोलने के समय में कटौती हो गई, परंतु शून्य काल की सूचनाओं को स्वीकार कर सभा अध्यक्ष ने इनपर सरकार को संज्ञान लेने का निर्देश दिया.