जमशेदपुर : जुगसलाई स्थित श्री बैकुंठधाम सात मंदिर में शुुक्रवार को रंग एकादशी के दिन धूमधाम से फागुन महोत्सव मनाया गया. श्री श्याम ज्योत मंडल की देखरेख में खाटू वाले श्याम बाबा का पावन एकादशी महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया.
बाबा का श्रृंगार कोलकाता से आए हुए फूलों के कारीगरों द्वारा किया गया. छप्पन भोग लगाया गया. बाबा की ज्योत जगाई गयी. पूजन यजमान ऋषभ प्राची सरायवाला बने पूजन कार्य पंडित ओंकार जी द्वारा समपन्न कराया गया. 1500 से अधिक भक्तों द्वारा बाबा के चरणों में निशान अर्पण किया गया
भजन कीर्तन कार्यक्रम रात्रि 8 बजे आरम्भ हुआ जो देर रात चक चला. महाआरती के उपस्थित सभी भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया