जमशेदपुर : अपने संस्थापक की जयंती यानी संस्थापक दिवस को लेकर जमशेदपुर शहर रौशनी में नहाया हुआ है. शहर के कई स्थानों और पार्क में विद्युत की आकर्षक सज्जा की गई है. शुक्रवार को जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने टाटा समूह के फाउंडर, महान दूरदर्शी उद्योगपति और परोपकारी व्यक्तित्व के धनी जेएन टाटा को उनकी 184 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.
उपायुक्त विजया जाधव, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, डीटीओ दिनेश रंजन, ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर, कार्यपालक अभियंता राजेश रजक ने जुबिली पार्क व कलेक्ट्रेट के आसपास लगे मेले का आनंद लिया.
इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को जरूरी निर्देश दिए, जुबिली पार्क तथा आसपास के इलाकों में आने वाली भीड़ उत्सव के मूड में दिखी.