जमशेदपुर; टाटा समूह ने शुक्रवार को जमशेदपुर में अपने संस्थापक जमशेदजी नशेरवानजी टाटा की 184 वी जयंती भव्य व गरिमामय तरीके से मनाया.सुबह से लेकर शाम तक कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. जमशेडपुर में यह जयंती संस्थापक दिवस के रूप मनाई जाती है.
मुख्य समारोह टाटा स्टील कंपनी परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें टाटा समूह के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने शिरकत की और संस्थापक को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी विभागों की ओर से रंग- बिरंगी और आकर्षक झांकियां निकाली गई. जिसमें टाटा के अतीत, वर्तमान और भविष्य का चित्रण किया गया था. श्रद्धांजलि सभा में टाटा स्टील के तमाम पदाधिकारियों के साथ यूनियन के पदाधिकारियों ने शिरकत की और संस्थापक को श्रद्धांजलि दी.
शहर वासियों को संबोधित करते हुए टाटा समूह के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने बताया कि जमशेदपुर शहर उनके दिल में बसता है. जब वे छोटे थे, तब अपने अभिभावकों के साथ क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने जमशेदपुर आते थे. उन्होंने जमशेदपुर के क्लाइमेक्स को उद्योगों के अनुकूल बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के साथ यहां के लोगों के सहयोग से टाटा समूह नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
उन्होने कहा वैश्विक त्रासदी के दौर में भी देश की अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा. आज एक ओर जहां रूस, यूक्रेन, यूनाइटेड स्टेट जैसे विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर दौड़ रही है. उन्होंने शहरवासियों को संस्थापक दिवस की शुभकामनाएं दी.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया नमन
इधर बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में स्थापित जेएन टाटा की प्रतिमा पर राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने टाटा साहब को जीवंत देवता बताया और कहा कि न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरा राज्य उन्हें नमन कर रहा है.
ट्रक चलाकों के बीच लड्डू वितरण
संस्थापक दिवस के मौके पर जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा राहगीरों और ट्रक चलाकों के बिच लड्डू वितरण किया.
हर वर्ष एसोसिएशन के द्वारा संस्थापक दिवस को धूम धाम से मनाया जाता हैं, इस मौके पर एसोसिएशन के द्वारा पहले जेएन. टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, वहीँ इनके द्वारा बर्मामाइंस टाटा स्टील पार्किंग गेट के समक्ष आम राहगीर, ट्रक चालक एवं पार्किंग कर्मचारियों के बीच लड्डू का वितरण कर खुशी का इज़हार किया गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कहा कि टाटा साहेब की देन जमशेदपुर शहर हैं, आज प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सभी टाटा कंपनी के माध्यम से ही रोजगार से जुड़े हैं, उनकी वजह से ही आज देश और विदेश के लोग जमशेदपुर शहर को पहचानते हैं, आज उनकी जयंती के मौके पर एसोसिएशन लड्डू वितरण कर अपने खुशियोंबका इज़हार कर रहें हैं.