जमशेदपुर : लौहनगरी समेत पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग सरकारी या गैर सरकारी स्तर पर पूरी मुस्तैदी से लड़ी गई. हर मुकाम पर देश कोरोना योद्धाओंं के साथ खड़ा मिला. कभी घंटी बजाकर तो कभी बिजली बुझाकर. कई अन्य तरीकों से भी.
जमशेदपुर में टाटा स्टील समेत तमाम कंपनियों व संगठनों की ओर से भी कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ी भूमिका निभाई गई थी. जमशेदपुर के कोरोना योद्धाओं के कार्यों की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हुई थी.
अब इन्हीं कोरोना योद्धाओं के योगदान को अमर बनाने लिए टाटा स्टील ने बड़ी पहल की है.
अपने संस्थापक दिवस के एक दिन पहले दो मार्च गुरुवार को कंपनी ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बने कोविड पार्क का तोहफा शहरवासियों को दिया.
इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल. एन. टाटा ने किया, मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन, वीपी ( सीएस) चाणक्य चौधरी समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस कोविड पार्क मे कोरोना योद्धाओं के प्रयासों को अनोखे अंदाज मे दर्शाया गया हैं.