जमशेदपुर : शुक्रवार की सुबह जमशेदपुर से दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक सनकी सांड बेकाबू हो गया और दो लोगों की जान ले ली.
घटना साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप की है जहां शुक्रवार अहले सुबह करीब 5: 30 बजे जब लोग नींद से जाग रहे थे तभी एक सांड बेकाबू हो गया और अचानक सड़कों पर उपद्रव मचाने लगा.
सांड ने आते- जाते राहगीरों को पटकना शुरू कर दिया. इस दौरान दो लोगों को सांड ने पटककर रौंद दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया इनमें से एक की पहचान अशोक अग्रवाल और दूसरे की राजकिशोर के रूप में हुई है .
उधर पुलिस ने सांड को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही जुस्को को खबर दे दी गई है. फिलहाल सांड को काबू में करने के प्रयास जारी है. घटना के बाद साकची शीतला मंदिर व आसपास के इलाके में दहशत है.
