जमशेदपुर : स्थानीय न्यायालय में लगातार दूसरे दिन 28 फरवरी मंगलवार को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई बिष्टुपुर के चर्चित वर्षा पटेल हत्याकांड में दोषी करार दिए गए ए एस आई धर्मेंद्र कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है इसके पहले सोमवार को बागबेड़ा निवासी बिल्डर राम सकल यादव हत्याकांड मैं दोषी करार दिए गए 5 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी
बिष्टुपुर के चर्चित वर्षा पटेल हत्याकांड में मंगलवार को सजा के बिंदु पर सुनवायी करते हुये यह सजा प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत ने सुनायी . सजा सुनाते समय वर्षा पटेल की मां- बहन के साथ परिवार के लोग भी अदालत में मौजूद थे. बता दें कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह की रहनेवाली वर्षा पटेल 12 नवंबर 2021 को अचानक गायब हो गयी थी. इसके बाद 18 नवबर 2021 को वर्षा का शव टेल्को के तार कंपनी तालाब से बोरा में बंद हालत में पुलिस ने बरामद किया था. तब शव की पहचान उसकी छोटी बहन ने की थी.
इसके बाद वर्षा की बहन जया के बयान पर बिष्टुपुर थाने में एएसआइ धर्मेंद्र के खिलाफ अपहण करने और हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये शव को तालाब में फेंक देने का मामला दर्ज कराया गया था. वर्षा पटेल की मां लक्ष्मी पटेल ने बातचीत में बताया कि मेरी बेटी वर्षा पटेल पढ़ने- लिखने में काफी तेज थी. वह प्रशासनिक अधिकारी बनने की तमन्ना लिये हुये थी. इस मामले में उन्हें पुलिसवालों का खुलकर सहयोग नहीं मिला है, लेकिन कोर्ट के न्याय का वह सम्मान करती है. कोर्ट के फैसले से वह बेहद संतुष्ट हैं.