जमशेदपुर : शहर के चर्चित वर्षा पटेल हत्याकांड में अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी वर्षा का प्रेमी रहा सहायक पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को कोर्ट ने दोषी करा दिया है. सजा के बिंदु पर 28 फरवरी को सुनवाई कर अदालत आगे का आदेश पारित करेगी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र की अदालत में क्या फैसला सुनाया.
बताते चलें कि बिष्टुपुर साउथ पार्क कोसी रोड निवासी वर्षा पटेल का शव 18 नवंबर 2021 की सुबह टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी तालाब से बरामद किया गया था. इससे एक दिन पहले 12 नवंबर 2021 को वर्षा धर्मेंद्र के साथ गई थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी थी. परिजनों ने बिष्टुपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी.
वर्षा की लाश तार कंपनी तालाब से बोरे में मिली थी. शव की पहचान वर्षा की बहन ने की थी. इस मामले में साकची थाना में पदस्थापित एएसआई धर्मेंद्र, चालक जिमी और वर्षा के पूर्व पति पर शक जताया गया था, पर जांच में यह बात सामने आई थी कि धर्मेंद्र ने ही उसकी हत्या की थी.
पुलिस ने धर्मेंद्र को उसके गांव से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया था कि वह वर्षा से प्यार करता था पर वह जिमी के साथ रहने लगी थी. इसको लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा भी होता था. इन्हीं सब कारणों से उसने वर्षा की हत्या कर दी.
मामले में मृतक के परिजनों की ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह ने पैरवी की थी. उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधानकर्ता सुंदर सोरेन समेत कुल 9 लोगों की गवाही हुई थी.