जमशेदपुर: शहर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार को साकची से शुरु हो गया. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति यानी जेएनएसी की ओर से साकची के न्यू कालीमाटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
इसे लेकर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और ठेला खोमचा वालों में हड़कंप मच गया देखते ही देखते कई लोग अतिक्रमित सड़क पर से अपना सामान हटाने लगे.
हालांकि प्रशासन द्वारा बुल्डोजर से अतिक्रमण को हटाया जा रहा था.

उपायुक्त के आदेश पर निशा कुमारी को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. वहीं मौके पर धालभूम एसडीओ पीयुष सिन्हा, प्रभारी डीएसपी यातायात कमल किशोर, जेएनएसीके के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, सिटी मैनेजर रवि भारती के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत जेएनएसी कार्यालय के पास से हुई और एनटीटीएफ गोलचक्कर तक पहुंची. यहां से टीम वापस जेएनएसी कार्यालय पहुंची. इस दौरान सड़क के किनारे लगने वाले ठेले, अवैध बोर्ड और गुमटी को हटाया गया.

टीम द्वारा कई गुमटी को भी जब्त कर जेएनएसी लाया गया है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते देख लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे. इस सड़क पर सेकेंड हैंड बाइक बेचने वाले लोग बाइक को सड़क के किनारे ही खड़ा कर देते हैं. वे लोग भी बाइक को हटा रहे थे. कुछ लोग अपने बोर्ड को हटा रहे थे.

दंडाधिकारी निशा कुमारी ने बताया कि उपायुक्त के आदेश के बाद यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके पूर्व माइकिंग कर सभी को अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. बावजूद इसके लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.