जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने तीन साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए पिछले एक साल में किये गये कार्यों एवं अगले एक साल की कार्ययोजना की जानकारी मीडिया से साझा की.
श्री राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को सिलसिलेवार ढंग से बताते हुए उनके समाधान एवं विकल्प को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से टाटा कमांड एरिया एवं उससे बाहर के लोगों को बिजली और पानी मिल रही है.
इसके लिए सभी इलाकों में को- ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जो विभाग एवं कंपनी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कहीं- कहीं कुछ स्थानीय समस्याओं को लेकर विवाद है जिसे मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा.
इसके अलावा विरासत में मिली समस्याओं के मुद्दे पर विधायक सरयू राय ने कहा कि मालिकाना हक, म्युनिसिपैलिटी, मोहरदा जलापूर्ति योजना और बेतरतीब शहरीकरण की समस्या उन्हें विरासत में मिली है. इनके समाधान को लेकर विधानसभा में सैकड़ों बार अलग-अलग माध्यम से उन्होंने आवाज उठायी है, मगर राज्य सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की नाकामियाँ भी गिनाईं.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के अधिकारी और मंत्री जमशेदपुर को शंघाई बनाने की बात करते थे, और उनके दावे कागजों पर ही सिमट कर रह गए हैं. जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
इसके अलावा कंपनी कमांड एरिया में बसी बस्तियों में सीवरेज-ड्रेनेज की समस्या पर भी उन्होंने चर्चा की. साथ ही समाधान के उपाय बताते हुए उस पर काम करने की भी बात कही.
