जमशेदपुर: सरायकेला जिला के एसपी के निर्देश के बाद आदित्यपुर थाना पुलिस एक्शन में है, जहां आदित्यपुर थाना से लेकर रेलवे फाटक एवं विकास भवन के पीछे वाले सड़क और शहरी स्वास्थ्य केंद्र के निकट लगने वाले जाम को लेकर थाना प्रभारी ने सख्ती बढ़ा दी है.
मंगलवार से थाना प्रभारी राजन कुमार ने स्पेशल ड्राइव की शुरुआत की है.
इसके तहत दैनिक सब्जी विक्रेताओं एवं मीट- मछली व मुर्गा बेचनेवालों को सड़क से अलग हटकर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक- चौराहों के सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है.
वहीं अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की बात उन्होंने कही है. उन्होंने क्षेत्र के बैंकों एवं ज्वेलरी शॉप से अपने- अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करवाने साथ ही सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि नए साल में हुड़दंग करनेवालों पर नजर रखने हेतु विशेष टीम गठित की गई है. किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी हो तो वे तत्काल इसकी सूचना उन्हें या जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों को दें. किसी कीमत पर शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.