पूजा-अर्चना के साथ शहरवासियों ने किया नये साल का स्वागत
जमशेदपुर: ग्रेगोरियन कैलेंडर वर्ष के पहले दिन का स्वागत जमशेदपुरवासियों ने मंदिरों एवं अन्य देवस्थलों पर पूजा-अर्चना के साथ किया. मंदिरों में भारी भीड़ देखी गयी.
नव वर्ष के उपलक्ष्य पर जमशेदपुर के जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा हरि कीर्तन का आयोजन किया गया.
इस हरि कीर्तन में जुगसलाई क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर-दराज से श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.
2019 से लगातार मंदिर परिसर में नव वर्ष के उपलक्ष पर हरि कीर्तन का आयोजन जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा किया जाता आ रहा है.
इसी कड़ी में इस वर्ष भी धूमधाम के साथ हरि कीर्तन का आयोजन किया गया.

ट्रस्टी विश्वनाथ भभई ने बताया कि देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना करते हुए नया साल देशवासियों के जीवन में खुशी लेकर आए इसी प्रार्थना के साथ हर वर्ष हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है.
इसमें पूरे शहर वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
वहीं दूसरी ओर नव वर्ष के उपलक्ष पर पूरे देश, राज्य और इस शहर में लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल है.
सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में लंबी-लंबी कतारों में लगकर शहरवासी भगवान से अपने और अपने सगे संबंधियों से सुख-समृद्धि की कामना करते नजर आए.

नव वर्ष के उपलक्ष पर जमशेदपुर व जमशेदपुर के आसपास के क्षेत्रों में स्थित विभिन्न देव स्थानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली.
लोग अपनी अपनी बारी का इंतजार कर पूजा पाठ कर ईश्वर से अपने और अपने सगे संबंधियों के सुख समृद्धि की कामना करते नजर आए.
वहीं, बढ़ती भीड़ को देखकर मंदिर कमेटियों द्वारा भी काफी सुदृढ़ व्यवस्था की गई ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी ना हो.