जमशेदपुर: जुबिली पार्क परिसर में गाड़ियों के प्रवेश व परिचालन पर 31 दिसंबर 22 से 2 जनवरी 23 तक रोक लगा दी गयी है. हालांकि यह रोक नये वर्ष में और साल के अंतिम दिन उमड़नेेवाली भीड़ को ध्यान में रखकर लगायी गयी है, लेकिन इस रोक से आम नागरिकों को असुविधा भी हो रही है. कई नागरिकों व राहगीरों ने इस कदम पर असंतोष जताया है.
जमशेदपुर नये साल के आगाज की तैयारियों में जुट चुका है. शहर का ऐतिहासिक जुबिली पार्क सैलानियों के लिए तैयार है. मगर पार्क प्रबंधन द्वारा पार्क के भीतर से होकर गुजरने वाली गाड़ियों पर के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक रहेगी.
इस रोक पर कई आम राहगीरों ने पार्क प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई है.
इन लोगों का कहना है कि पार्क के भीतर से होकर आसानी से आवागमन होता था. इससे समय भी कम लगता था. लेकिन अचानक प्रबंधन द्वारा पार्क में नो एंट्री का नोटिस लगा दिया गया है.
इस निर्णय से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पार्क प्रबंधन द्वारा 1 जनवरी को उमड़नेेवाली भीड़ को देखते हुए पाक के भीतर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
