जमशेदपुर: सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार कोवाली थाना एवं जिला सीसीआर बल के सहयोग से कोवाली थाना अंतर्गत बालीडीह टोला-ढीपासाईमें अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.
घटनास्थल से शराब बनाने हेतु रखा गया 190 लीटर स्पिरिट, 26 लीटर रंगीन शराब एवं खाली बोतलें आदि बरामद कर जब्त की गयीं.
अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
