जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत रोड नंबर 16 के समीप बिजली विभाग के कलेक्शन एजेंट से दो बाइक सवार अपराधियों ने नौ लाख रुपए लूट लिये. दोनों अपराधी बैग छीनकर फरार होने में सफल हो गये.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मानगो निवासी जितेंद्र पात्रो जो बिजली विभाग का संविदा कर्मी कलेक्शन एजेंट है, बिजली बिल कलेक्शन के करीब नौ लाख रुपए लेकर अपनी स्कूटी से बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने जा रहा था.
इसी दौरान रोड नंबर 16 के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह गिर कर घायल हो गया. इसी दौरान रुपयों से भरा बैग अपराधी छीनकर चलते बने.
उधर, घायल कलेक्शन एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विभागीय अधिकारी भी वहाँ पहुँच गये.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
