जमशेदपुर: जमशेदपुर के टाटा मनिपाल मेडिकल कालेज अस्पताल ने अपनी सीएसआर पहलकदमी के तहत सिदगोड़ा थाने को दो कंप्यूटर एवं एक प्रिंटर प्रदान किये हैं.
जिले के एसएसपी प्रभात कुमार की उपस्थिति में कालेज सह अस्पताल प्रबंधन ने ये इलेक्ट्रॉनिक सामान थाने को उपलब्ध करवाये हैं.
जिले के एसएसपी ने इसके लिए अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि थाने में कंप्यूटर एवं प्रिंटर अति आवश्यक होता है और इन सामग्रियों का इस थाने में सदुपयोग होगा.
