जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा के एक मकान मालिक पर किराया नहीं चुकाने पर एक ऑटो चालक की ऑटो में ही आग लगा देने का आरोप ऑटो चालक ने लगाया है, जो अब टेम्पो जल जाने से सड़क पर आ गया है.
इस संबंध में ऑटो चालक ने कदमा थाने में अपने मकान मालिक बी महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आरोप है कि कदमा मित्तल अपार्टमेंट निवासी बी महतो के घर में किराये पर राजकुमार बाग नामक ऑटो चालक रहता है और राजकुमार बाग के अनुसार किराये को लेकर मकान मालिक के साथ उसका कथित रूप से शुक्रवार की रात विवाद हुआ था.
राजकुमार बाग का आरोप है कि शराब के नशे में बी महतो ने उसके ऑटो में आग लगा दी.
उनके अनुसार उनका ऑटो जलकर पूरी तरह खाक हो गया.
राजकुमार बाग ने बताया कि उसने लोन पर ऑटो लिया है, जिसका किस्त ऑटो चला कर चुकाता है और परिवार का भरण पोषण भी करता है.
उसने कहा कि मकान मालिक की इस करतूत से वह सड़क पर आ गया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. अब तक मकान मालिक के खिलाफ आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।
