प्रशासन ने विक्रेताओं सेे मृत व अयोग्य लाभुकों के बारे में सूचनाएँ माँगीं
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल सभागार में मानगो नगर निगम एवं जुगस्लाई नगर परिषद के तमाम जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ जिले की उपायुक्त ने एक बैठक की, जिसमें कई समस्याओं से सम्बंधित जानकारी इकठ्ठी की गई.
इस बाबत जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि इन दोनों ही क्षेत्रों मे 1200 लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक वर्ष से राशन का उठाव नहीं किया है. साथ ही 600 ऐसे लोग हैं जिन्होंने विगत छह माह से राशन का उठाव नहीं किया है.
इसके पीछे के कारणों का सर्वे का करने का निर्देश तमाम विक्रेताओं को ही दिया गया है.
उपायुक्त ने कहा कि ये तमाम लाभुक कार्डधारी अयोग्य, मृत, पलायन या फिर राशन लेने मे रूचि नहीं होने के कारण राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं जिसके कारण इसके बारे में स्पष्टीकरण की आवश्यकता जिला प्रशासन को है.
वहीं इस बैठक के दौरान विगत दिनों आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सामने आई राशन कार्ड से सम्बंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गई.
