जमशेदपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत विद्युत नगर के समीप रेलवे लाइन के किनारे मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई.
उधर, मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि दोनों महिला विद्युत नगर में ही किराए के मकान में रहती थीं.
इनमें से एक का नाम मंजू संवैया और दूसरे का नाम टुनटुन था.
दोनों घर की लिपाई के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी लेने गई थी.
इसी दौरान भरभरा कर मिट्टी धंस गयी, जिसमें दोनों महिलाएं दब गईं.
जबतक राहत और बचाव कार्य शुरू होता, दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया था.
बता दें कि थर्ड लाइन के लिए रेलवे द्वारा खुदाई की गयी है. वहाँ मिट्टी लेने आसपास की महिलाएं जुटती हैं.
शनिवार को भी दोनों महिलाएं मिट्टी लेने गयी थीं.
उधर, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
आसपास की बस्ती के सैकड़ों महिला और पुरुष घटनास्थल पर जमा हो गये.
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद दोनों महिलाओं के परिवार सदमे में हैं।
