राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी में देश भर से कई बड़े साहित्यकार शामिल होंगे
जमशेदपुर: जमशेदपुर में आगामी 20 और 21 नवम्बर को मिथिला सांस्कृतिक परिषद, जमशेदपुर इकाई द्वारा मैथिली साहित्य में लोक गाथाओं और लोक गीतों के महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है.
शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई.
इस दौरान परिषद के संयोजक डॉ अशोक अविचल ने कहा कि लोक गाथा की दृष्टि से मैथिली भाषा काफ़ी समृद्ध है और 134 लोकगाथाओं का उल्लेख मैथिली में है.
इस राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी में देश भर से कई बड़े साहित्यकार शामिल होकर इस विषय पर अपने विचारों को सबके समक्ष रखेंगे.
उन्होंने कहा कि इससे मिथिला समाज के युवा पीढ़ी को अपनी भाषा और संस्कृति को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा.
