जमशेदपुर: गुलमोहर हाई स्कूल में टाटा एजुकेशन एक्सीक्लेंस प्रोग्राम, टाटा स्टील फाउंडेशन, मॉडल केरियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय करियर एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी एवं टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया.
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने कहा कि इस केरियर एक्सपो के आयोजन का उद्देश्य 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को केरियर के नये अवसर की जानकारी प्रदान करना है.
उन्होंने बताया कि इस केरियर एक्सपो में 25 विभिन्न विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ बच्चों को पारंपरिक केरियर के अतिरिक्त उत्पन्न नये अवसरों के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस केरियर एक्सपो में शहर एवं आसपास के विभिन्न स्कूलों के 5000 छात्र भाग ले रहे हैं.
