राज्यपाल रमेश बैस ने बिस्टुपुर में श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन किया

राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि जैसा रायपुर का अस्पताल है, इस अस्पताल को भी उसी की तरह विकसित किया जाएगा, वैसी ही सुविधाएं यहां भी मिलेंगी और इस अस्पताल में भी हार्ट की सर्जरी होगी.

जमशेदपुर: झारखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके की महिलाओं के प्रसव तथा मां और बच्चे के इलाज के लिए जमशेदपुर बिस्टुपुर श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन आज झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस‌ ने किया.

इस मौके पर टाटा स्टील कारपोरेट सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी व जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो उपस्थित थे.

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने अस्पताल का उद्घाटन फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर को हम भगवान का रूप मानते हैं। दूसरी ओर, श्री सत्य साईं अस्पताल मरीजों को भगवान मानता है। जब हम किसी को भगवान मानते हैं तो उनके प्रति एक श्रद्धा होती है और ऐसे ही श्रद्धा मरीजों के प्रति इस अस्पताल का है और जिसके प्रति श्रद्धा होती है, वहां सेवा भावना होती है.

उन्होंने कहा कि यह अस्पताल गरीबों के लिए एक वरदान साबित होगा. झारखंड में आज भी गरीबी के कारण लोग इलाज नहीं करा पा रहे हैं. झारखंड गरीब प्रदेश है. आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां के रहनेवाले गरीबों को यह पता नहीं होता कि उन्हें क्या बीमारी है.

उन्होंने कहा कि आज भी सुदूर गांवों में लोग झाड़-फूंक पर निर्भर करते हैं.

श्री सत्य साईं अस्पताल रायपुर की तरह ही अगर जमशेदपुर में भी अस्पताल खोल दिया जाए तो लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.

राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि जैसा रायपुर का अस्पताल है, इस अस्पताल को भी उसी की तरह विकसित किया जाएगा, वैसी ही सुविधाएं यहां भी मिलेंगी और इस अस्पताल में भी हार्ट की सर्जरी होगी.

यह भी पढ़ें

अभिमत

सरकार-के-कदमों-से-भारतीय-इस्पात-उत्पादन-और-निर्यात-को-बढ़ावा-मिला-है:-कुलस्ते

सरकार के कदमों से भारतीय इस्पात उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा...

सरकार द्वारा इस्पात उत्पादन और निर्यात को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई उपाय किए गए हैं, जो भारतीय इस्पात उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. DESK- केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस्पात उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार
हदओ-क-सत-परथ-पर-शरम-कय-नह-आन-चहए?-शरम-क-सधन-य-गलत-समझ-जन-वल-परपर?-–-टउन-पसट

हिंदुओं को सती प्रथा पर क्या शर्मिन्दा नहीं होना चाहिए? सुनिए...

0
पद्मश्री डॉ. मीनाक्षी जैन सती प्रथा के ऐतिहासिक संदर्भ, चुनौतीपूर्ण आख्यानों और भ्रांतियों को दूर करने पर प्रकाश डालती हैं।

लोग पढ़ रहे हैं

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Town Post

FREE
VIEW