जमशेदपुर: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के मौके पर जमशेदपुर में आम से लेकर खास लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता, जिले की उपायुक्त विजया जाधव, बिरसानगर ग्राम सभा एवं जिला भाजपा समेत कई राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

शहर के बिरसानगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थल पर इस दौरान सभी ने पहूंचकर भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
बिरसानगर ग्राम सभा के द्वारा इस दौरान केक काटकर भी बिरसा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस की खुशियाँ मनाई गई, मौके पर मौजूद मंत्री बन्ना गुप्ता, जिले की उपायुक्त विजया जाधव समेत कई आला अधिकारीयों ने भगवान बिरसा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की, साथ ही एक सशक्त और समृद्ध झारखण्ड बनाने का संकल्प लिया.
