परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने बिरसा जयंती पर साकची आई हॉस्पीटल के सामने बिरसा मुंडा पार्क का उद्घाटन किया

जमशेदपुर: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर टाटा स्टील ने जमशेदपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर साकची स्थित आई हॉस्पिटल के सामने बिरसा पार्क का निर्माण किया गया है और इसमें भगवान बिरसा की आदमकद प्रतिमा का राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने विधिवत अनावरण किया.

मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, टाटा स्टील एवं जुस्को के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Birsa Munda park inaugurated
बिरसा मुंडा पार्क का उद्घाटन।

अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के लोगों को स्थापना दिवस पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन की बधाइयां दी.

Also Read:  Senior citizen help: जमशेदपुर में अकेले रहनेवाले बुजुर्गों को घर पर सहायक देने से लेकर हर तरह की सेवा देगी वरिष्ठ नागरिक समिति, लेगी मामूली शुल्क  

उन्होंने कहा भगवान बिरसा मुंडा के कारण आज अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ है.

टाटा स्टील ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस पार्क का निर्माण और आदमकद प्रतिमा स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है, इसके लिए उन्होंने टाटा समूह को धन्यवाद दिया.

बता दें कि इस पार्क को लेकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अथक प्रयास किया.

Birsa Munda park inaugurated.jpg
बिरसा मुंडा पार्क का उद्घाटन।

कई दौर के वार्ता के बाद अंत में स्थल का चयन हुआ, जहां आज धरती आबा भगवान बिरसा की स्मृति में निर्मित पार्क और आदमकद प्रतिमा का अनावरण संभव हो सका.

इसे आज से ही पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जमशेदपुर वासियों के लिए यह पार्क एक धरोहर की तरह है. इसे संरक्षित करना शहरवासियों का परम दायित्व है.

Also Read:  Senior citizen help: जमशेदपुर में अकेले रहनेवाले बुजुर्गों को घर पर सहायक देने से लेकर हर तरह की सेवा देगी वरिष्ठ नागरिक समिति, लेगी मामूली शुल्क  

यह भी पढ़ें

Senior citizen help: जमशेदपुर में अकेले रहनेवाले बुजुर्गों को घर पर...

0
जमशेदपुर : बेटा-बेटी या परिवार के अन्य सदस्यों से दूर अकेले जीवन व्यतित कर रहे बुजुर्ग लोगों को अब घर बैठे हर जरूरी सेवा...

Hindu nav varsh yatra: प्रशासन के दिशानिर्देशों के तहत 21...

0
जमशेदपुर : हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 21 मार्च को शोभा यात्रा निकालने की तैयारी  अंतिम चरण में हैं. शहर में कई...

अभिमत

J N Tata

जे एन टाटा: जिन्होंने औद्योगिक भारत की नींव डाली

0
जे.एन. टाटा का जन्म 1839 में नवसारी में हुआ था। जे.एन. टाटा के पिता नसरवानजी टाटा ने एक देशी बैंकर से व्यापार के मूल...
कशमर-म-फर-एक-कशमर-पडत-सजय-शरम-क-हतय:-जर-ह-जनसइड-और-इस-नकर-जन-क-करम-भ

कश्मीर में फिर एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या: जारी...

0
सोनाली मिश्रा जहां एक ओर सरकार इस बात को लेकर अपना दृष्टिकोण एकदम दृढ किए हुए है कि प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत कार्य कर रहे...

लोग पढ़ रहे हैं

Former ABVP worker dies in road accident in Sonari

0
ABVP workers demand thorough investigation into reasons of death Jamshedpur: Amit Prasad, a former member of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad, died in a road...

Jamshedpur turns saffron to welcome Hindu Nav Varsh

0
Shobha Yatras see huge participation amid tight security and vigilance, Jamshedpur: The city of Jamshedpur turned saffron on Tuesday to welcome the Hindu New Year...

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Town Post

FREE
VIEW