उर्दू दिवस पर फिर वही प्रश्न: भारत में जन्म और आकार लेने वाली उर्दू का दिन अल्लामा इकबाल के जन्मदिन पर क्यों, जिन्हें पाकिस्तान अपना वैचारिक संस्थापक मानता है?

सोनाली मिश्रा

9 नवम्बर को अल्लामा इकबाल के जन्मदिन के अवसर पर भारत में उर्दू दिवस मनाया गया. एक प्रश्न यह उठ खड़ा होता है कि आखिर जिस भाषा ने भारत में आकार लिया और जिस भाषा में संस्कृत, ब्रज, अवधी आदि के शब्द हुआ करते थे उसे पूरी तरह से एक मजहब विशेष की भाषा बना दिया गया और इतना ही नहीं जिस इंसान को पाकिस्तान अपना वैचारिक संस्थापक मानता है, उसके जन्मदिन पर उर्दू-दिवस मनाना कहाँ तक उचित है?

अल्लामा इकबाल का जन्मदिन पाकिस्तान में धूम धाम से मनाया जाता है, क्योंकि उन्होंने वैचारिक रूप से पाकिस्तान के विचार को जन्म दिया था, पुख्ता किया था. जब भारत में लोग उर्दू दिवस का नाटक कर रहे थे, उस दिन पाकिस्तान में इकबाल को इसलिए याद किया जा रहा था क्योंकि उन्होंने “मुस्लिम वर्चस्व” का विचार ही नहीं किया बल्कि उस पर कार्य भी किया

#IqbalDay A 🧵 👇

Allama Iqbal (ra), a great philosopher, a thinker, a revolutionist, also known as “Poet of the East” was born on 9 nov.

Allama Iqbal wasn’t an ordinary poet like his contemporaries, he was a visionary, who dreamed, thinked & worked for the Muslim hegemony 1/5 pic.twitter.com/YqKyZ5p8vv

— Em Bee (@wagonR1328) November 9, 2022

इस ट्वीट में लिखा है कि उनका साहित्य मुस्लिमों को जगाने एवं उम्मा के लिए था.

लोगों ने याद किया कि अल्लामा इकबाल ने इस उपमहाद्वीप के मुस्लिमों को अलग राज्य की अवधारणा दी, जहां पर वह अपने मजहब और रीति रिवाजों के साथ रह सकते है

पाकिस्तान के इतिहास में 9 नवम्बर का दिन बहुत ही विशेष होता है क्योंकि उसी दिन दो देशों के सिद्धांत वाले अल्लामा इकबाल का जन्मदिन होता है, अल्लामा इकबार ने पाकिस्तान का विचार दिया और आजादी की रोशनी में सुनहरा भविष्य दिया

9 November Iqbal Day is the big day in our history as today the creator of Two Nation Theory,Allama Muhammad Iqbal was born.

Allama Iqbal gave the ideology of Pakistan and gave a path to bright our future with the light of freedom. Happy Iqbal Day Everyone.#IqbalDay #MWLKarachi pic.twitter.com/aI3ZwIGdQu

— MWLKarachi (@mwl_karachi) November 9, 2022

भारत में उर्दू को ऐसे अल्लामा इकबाल तक सीमित क्यों रख दिया है?

प्रश्न यह खड़ा होता है कि भारत में अभी तक उर्दू दिवस को देश तोड़ने वाले एवं पाकिस्तान के विचार के जनक अल्लामा इकबाल के जन्मदिन के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है? वह कौन सा संदेश है जो इस दिन के माध्यम से दिया जा रहा है.

भारत में पसमांदा आन्दोलन का चेहरा डॉ फैयाज़ अहमद फैजी भी यही प्रश्न करते हैं कि आखिर उर्दू दिवस पकिस्तान के वैचारिक पिताओं में से एक अल्लामा इकबाल के नाम पर क्यों है?

यह उर्दू के प्रथम दीवान(काव्य संग्रह) लेखक चन्द्रभान जुन्नारदार (जनेवधारी), पण्डित रत्न लाल शर्शार, मुंशी ज्वाला प्रसाद बर्क, मुंशी नौबत राय नज़र, पण्डित बृज नारायण चकबस्त,मुंशी प्रेमचंद, कृष्ण चंद्र और गोपीचंद नारंग के नाम पर क्यों नहीं?

उर्दू दिवस पकिस्तान के वैचारिक पिताओं में से एक अल्लामा इकबाल के नाम पर क्यों है?

यह उर्दू के प्रथम दीवान(काव्य संग्रह) लेखक चन्द्रभान जुन्नारदार (जनेवधारी), पण्डित रत्न लाल शर्शार, मुंशी ज्वाला प्रसाद बर्क, मुंशी नौबत राय नज़र, पण्डित बृज नारायण चकबस्त,मुंशी प्रेमचंद, कृष्ण

— Faiyaz Ahmad Fyzie (@FayazAhmadFyzie) November 9, 2022

यह प्रश्न हर वह व्यक्ति पूछेगा जिसे अल्लामा इकबाल की जहर भरी शायरी समझ में आती है, जब वह भारत में सोमनाथ के मंदिर तोड़े जाने वालों का फिर से इंतज़ार कर रहे हैं. वही सोमनाथ का मंदिर जिसे न जाने कितनी बार तोड़ डाला गया था, और अल्लामा इकबाल जब तक भारत में थे, तब तक वह उसी टूटी स्थिति में था, परन्तु फिर भी वह लिखते हैं कि

क्या नहीं और ग़ज़नवी कारगह-ए-हयात में

बैठे हैं कब से मुंतज़िर अहल-ए-हरम के सोमनाथ!

अर्थात अब और गज़नवी क्या नहीं हैं? क्योंकि अहले हरम (जहाँ पर पहले बुत हुआ करते थे, और अब उन्हें तोड़कर पवित्र कर दिया है) के सोमनाथ अपने तोड़े जाने के इंतज़ार में हैं।

यह देखना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो अल्लामा इकबार बार बार अलगाववादी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं, और हिन्दुओं के प्रति सबसे अधिक दुर्भावना रखते हैं, जो उनके भगवान के विषय में यह लिखते हैं कि अब तो यह पुराने हो गए हैं और ब्राह्मणों ने बैर रखना बुतों से सीखा है।

उनकी नज्मों से इतर मुस्लिम लीग के अधिवेशन में उनके अलगाववादी विचार पढ़े जाने चाहिए। यह इकबाल ही थे, जिन्होनें भारत के टुकड़े करने और पाकिस्तान बनाने का विचार उठाया था। 29 दिसंबर 1930 को मुस्लिम लीग के अधिवेशन में उन्होंने भारत के भीतर एक मुस्लिम भारत बनाने की मांग का समर्थन किया था और पंजाब, उत्तरी-पश्चिमी फ्रंटियर क्षेत्र, सिंध, बलूचिस्तान को मिलाकर राज्य बनाने की बात की थी, जिसमें या तो ब्रिटिश राज्य के भीतर या ब्रिटिश राज्य के बिना सेल्फ-गवर्नेंस होगी। अर्थात मुस्लिमों का शासन होगा।

इकबाल ने इस भाषण में इस्लाम को राज्य बताया है। उन्होंने इस भाषण में कहा था कि मुस्लिम नेताओं और राजनेताओं को इस बात से भ्रमित नहीं होना चाहिए कि तुर्की और पर्शिया या फिर और मुस्लिम देश तो राष्ट्रीय हितों के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। भारत के मुसलमान अलग हैं। भारत से बाहर के जो भी इस्लामिक देश हैं, वह व्यावहारिक रूप से पूर्णतया मुसलमाना ही हैं। कुरआन की भाषा में वहां के अल्पसंख्यक “किताब के लोग’हैं। मुस्लिमों और ‘किताब के लोगों’ के बीच कोई भी सामाजिक अवरोध नहीं है। एक यहूदी या ईसाई के बच्चे के छूने से किसी भी मुस्लिम का खाना खराबा नहीं होता है और इस्लाम का कानून उन्हें परस्पर शादी की अनुमति देता है। फिर वह आगे कहते हैं कि कुरआन में लिखा है कि ‘ए, किताब के लोगों, हम उस शब्द पर एक साथ आते हैं, जो हमें परस्पर जोड़ता है।”

image 112
http://www.columbia.edu/itc/mealac/pritchett/00islamlinks/txt_iqbal_1930.html#03

यही कारण है कि पाकिस्तान में उन्हें इसलिए पूजा जाता है क्योंकि उन्होंने मजहब के आधार पर देश की बात की, मुल्क की बात की. उन्होंने अपनी नज़्म शिकवा में तो अपनी पहचान पूरी तरह से अरब से जोड़ दी थी.

वह लिखते हैं

अजमी ख़ुम है तो क्यामय तो हिजाज़ी है मेरी।

नग़मा हिन्दी है तो क्यालय तो हिजाज़ी है मेरी।

इसके अर्थ को समझना होगा। अजमी अर्थात अरब का न रहने वालाखुम: शराब रखने का घडामय: शराबपरन्तु यहाँ पर मय का अर्थ शराब तो है हीपरन्तु इसकी जो प्रकृति है वह अरबी है। और फिर है हिजाजी: इसका अर्थ हैहिजाज का निवासीहिजाज सऊदी अरब का प्रांत हैहिजाजी का अर्थ है ईरानी संगीत में एक राग!

अब समझना होगा कि जब अल्लामा इकबाल मुसलमानों की तत्कालीन बुरी स्थिति की शिकायत खुदा से कर रहे थे तो अंत में उन्होंने मुस्लिमों की पहचान अरब से जोड़ दी है। उन्होंने लिखा है

कि

घड़ा अरबी नहीं है तो क्या हुआ मय तो अरबी है। यहाँ पर घड़े का अर्थ है भारतीय मुस्लिम! अल्लामा इकबाल ने कहा मैं कहने के लिए देशी मुसलमान हूँमगर मैं मय अर्थात स्वभावप्रकृतिऔर अपनी जीवन पद्धति से तो अरबी हूँ!

मैं नगमा जरूर हिंदी का हूँ, पर लय तो अरबी ही है! लय का अर्थ हम सभी जानते हैं, नगमे की आत्मा!

अल्लामा इकबाल ने भारतीय मुसलमानों की पहचान को वतन अर्थात भारत से कहीं दूर अरब से जोड़ दिया था।

फिर भी उनके नाम पर यह दिन क्यों मनाया जाता है, यह समझ से परे है. ऐसा नहीं है कि विरोध नहीं हुआ है. वर्ष 2013 में यह मांग उठी थी कि उर्दू दिवस को इकबाल के जन्मदिवस के अवसर पर नहीं मनाया जाए क्योंकि यह उर्दू को एक साम्प्रदायिक रंग दे रहा है। परन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि प्रोफेसर्स की भी यह मांग अनसुनी ही रह गयी

(यह स्टोरी हिंदू पोस्ट का है और यहाँ साभार पुनर्प्रकाशित किया जा रहा है। )

यह भी पढ़ें

J N Tata

जे एन टाटा: जिन्होंने औद्योगिक भारत की नींव डाली

0
जे.एन. टाटा का जन्म 1839 में नवसारी में हुआ था। जे.एन. टाटा के पिता नसरवानजी टाटा ने एक देशी बैंकर से व्यापार के मूल...
कशमर-म-फर-एक-कशमर-पडत-सजय-शरम-क-हतय:-जर-ह-जनसइड-और-इस-नकर-जन-क-करम-भ

कश्मीर में फिर एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या: जारी...

0
सोनाली मिश्रा जहां एक ओर सरकार इस बात को लेकर अपना दृष्टिकोण एकदम दृढ किए हुए है कि प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत कार्य कर रहे...

अभिमत

J N Tata

जे एन टाटा: जिन्होंने औद्योगिक भारत की नींव डाली

0
जे.एन. टाटा का जन्म 1839 में नवसारी में हुआ था। जे.एन. टाटा के पिता नसरवानजी टाटा ने एक देशी बैंकर से व्यापार के मूल...
कशमर-म-फर-एक-कशमर-पडत-सजय-शरम-क-हतय:-जर-ह-जनसइड-और-इस-नकर-जन-क-करम-भ

कश्मीर में फिर एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या: जारी...

0
सोनाली मिश्रा जहां एक ओर सरकार इस बात को लेकर अपना दृष्टिकोण एकदम दृढ किए हुए है कि प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत कार्य कर रहे...

लोग पढ़ रहे हैं

Congress workers hit streets in Jamshedpur to protest Rahul Gandhi’s ‘disqualification’

0
Jamshedpur: Congress members have launched protests against the Prime Minister Modi and the central government throughout the country in response to the disqualification of...
New SSP Prabhat Kumar takes over charge

Prabhat Kumar takes over as new SSP of Jamshedpur

0
Dr. M Tamil Vanan fully satisfied with his stint in Jamshedpur, New SSP to focus on community policing Jamshedpur: Prabhat Kumar, the new SSP of...

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Town Post

FREE
VIEW